KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर – आद्रा संभाग अंतर्गत गड़बेत्ता स्टेशन पर ट्रेन की अनियमितता को लेकर नवनिर्मित संगठन ” कन्फडरेशन ऑफ गड़बेत्ता रेलवे स्टेशन डवलपमेंट आर्गेनाईजेशन ” के सदस्यों ने ज्ञापन सौंपा.
इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष सौमेन दत्ता, सचिव प्रदीप लोधा, बुलबुल सेन व पूर्णिमा चौधरी आदि उपस्थित रही.रेल प्रशासन को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया कि संभाग में ट्रेन अक्सर विलंबित चल रही हैं .जब तब कभी भी किसी भी ट्रेन को रद्द कर दिया जाता है, जिससे यात्रियों को भीषण परेशानी होती है .जबकि इस सेक्शन में वैसे भी ट्रेनों की कमी है.
ज्ञापन में गड़बेत्ता के गेट बाजार में अंडर पास या फ्लाई ओवर के निर्माण की मांग करते हुए कहा गया कि इसके अभाव में लोगों को काफी परेशानी हो रही है .राहगीरों को अक्सर घंटों जाम में फंसे रहना पड़ता है.
उन्होंने कहा कि ट्रेन परिचालन की वर्तमान स्थिति को देखते हुए इस संगठन का निर्माण किया गया है, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हैं .जल्दी स्थिति नहीं सुधरी तो बड़ी संख्या में लोगों को लेकर रेल अवरोध किया जाएगा.
