NEW DELHI. रेलवे द्वारा ट्रेन के प्रस्थान से आठ घंटे पहले आरक्षण चार्ट तैयार करने के निर्णय के बाद आपातकालीन कोटा के समय में भी बदलाव कर दिया गया है. यात्री को अब इसके लिए कम से कम एक दिन पहले आवेदन करना होगा.
रेल मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार रात 12 बजे से दिन में दो बजे के बीच रवाना होने वाली सभी ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के पिछले दिन 12 बजे तक आपातकालीन कोटा सेल तक पहुंच जाना चाहिए.
वहीं, दिन में 2.01 बजे से रात 11: 59 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों के लिए आपातकालीन कोटा अनुरोध यात्रा के पिछले दिन चार बजे तक आपातकालीन कोटा सेल को मिल जाना चाहिए.
रेलवे बोर्ड ने आपातकालीन कोटा सेल के अधिकारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि समय का पालन करें ताकि आवंटन समय पर दिया जा सके और चार्ट तैयार करने में देरी न हो.
इसके अलावा सभी आरक्षण अनुरोध पर्चियों में अनुशंसाकर्ता प्राधिकारी का नाम, पदनाम और फोन/मोबाइल नंबर तथा यात्रियों में से किसी एक का नाम, पता और फोन/मोबाइल नंबर अवश्य अंकित होना चाहिए.
रिजर्वेशन चार्ट बनाने के समय में बदलाव
रेलवे मंत्रालय ने कुछ दिनों पहले आरक्षण चार्ट बनाने के समय में बदलाव की घोषणा की गई थी. आठ जुलाई से इसे लागू किया गया है. नए निमय के अनुसार सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे के बीच रवाना वाली ट्रेन का पहला चार्ट एक दिन पहले रात को 9 बजे तक तैयार हो जाएगा.
इसी तरह से दोपहर दो बजे से रात 11:59 बजे तथा रात 12 बजे से सुबह पांच बजे के बीच प्रस्थान करने वाली ट्रेनों के लिए, पहला आरक्षण चार्ट आठ 8 घंटे पहले तैयार किया जाएगा.
















































































