PATAN. खगौल रेलवे कॉलोनी के लोग लगातार बारिश के बाद होने वाले जलजमाव से जूझे रहे हैं. यहां एक सप्ताह से हो रही बारिश के बाद जलजमाव होने से रेलवे आवासों से निकलना मुश्किल हो रहा है. बार-बार शिकायतों के बाद भी रेल प्रशासन के मौन से आक्रोशित रेलकर्मी परिवारों की महिलाओं ने दानापुर मंडल कार्यालय पहुंचकर विरोध दर्ज कराया.
डीआरएम कार्यालय के बाहर बैठी महिलाओं का कहना था कि तत्काल जलजमाव से निजात दिलाने के उपाय किये जाये, वरना वह घेराव जारी रखेंगी. कार्यालय की मुख्य द्वार पर बैठकर प्रदर्शन करने से रेल प्रशासन सकते में आया और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. आरपीएफ के लोगों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी.
आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि एक सप्ताह से बारिश का पानी क्वार्टर के सामने जमा है. आलम यह है कि शौचालय की गंदगी व नाले का पानी घरों के अंदर फैल रहा. इससे दुर्गंध फैल रही है. जलजमाव से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है. गंभीर बीमारी का खतरा बना हुआ है. सभी संभावित उपाय करने के बाद वह लाचार होकर यहां पहुंची हैं.
रेलवे पदाधिकारियों को जगाने के लिए यह प्रदर्शन व कार्यालय का घेराव करना पड़ रहा है. मौके पर पहुंचे एडीआरएम और दूसरे अधिकारियों ने त्वरित गति से जल निकासी कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद महिलाएं शांत हुई. प्रदर्शन में शामिल उषा देवी, किरण देवी, कंचन देवी, इशिता कश्यप, निशु देवी, निधि कुमारी समेत अन्य महिलाओं का कहना था कि रेलवे की बेतरतीब व्यवस्था का खामियाजा उन्हें उठना पड़ रहा है.
शिकायत पर नहीं होती सुनवाई, कान में तेल डालकर बैठे हैं अधिकारी
प्रदर्शन करने वाली महिलाओं का कहना था कि यह समस्या पुरानी है और बारिश होने के बाद जलनिकासी की सही व्यवस्था नहीं होने के कारण यह स्थिति बनती है. उन्होंने बार-बार शिकायत की लेकिन इंजीनियरिंग विभाग के लोगों को समस्या के निदान से कोई मतलब नहीं है. सभी अधिकारी कान में तेल डालकर बैठे है. इसके बाद उन्हें अपनी बात रखने के लिए डीआरएम कार्यालय तक आना पड़ा है. अगर समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो वह फिर से प्रदर्शन करेंगी.















































































