RAIPUR. रायपुर के उरकुरा में टेंकर मालगाड़ी के बेपटरी होने की खबर है. दुर्घटना हावड़ा-मुंबई मेन लाईन के 823/25 (किलोमीटर) के पास हुई है. रेलवे अधिकारियों ने डिरेलमेंट की पुष्टि की है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इसके कारण कौन-कौन से ट्रेनें प्रभावित होंगी. सूचना के बाद रायपुर रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये है. बेपटरी हुई टैंकर को हटाने का काम शुरू किया जा रहा है.
विजयनगरम रेलवे स्टेशन के पास नागावली एक्सप्रेस (20810) बुधवार को पटरी से उतर गई. इसके बाद एक ही दिन में यह दूसरी घटना है. वहीं 30 मार्च को, कामाख्या एक्सप्रेस ओडिशा के चौद्वार के पास पटरी से उतर गई थी.
यह भी पढ़ें : Vizianagaram रेलवे स्टेशन के पास नागावली एक्सप्रेस पटरी से उतरी, जाने आगे क्या हुआ…














































































