BHOPAL. निशातपुरा रेलवे हॉस्पिटल बीते शुक्रवार की सुबह दंगल में तब्दील हो गया. यहां करीब 10 से 11 बजे के बीच ऑफिस सुपरिटेंडेंट अमर सिंह कुशवाहा और डॉक्टर मृणाल जोशी के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ने एक-दूसरे पर बेल्ट और मुक्के से वार किया. विवाद मरीज को रेफर करने के सवाल पर हुआ था. हंगामे और विरोध के बीच दोनों ओर से थाने में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. इस बीच डीआरएम के निर्देश पर ऑफिस सुपरिटेंडेंट अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
रेलवे सूत्रों के अनुसार सुपरिटेंडेंट अमर सिंह किसी मरीज को रेफर करने के लिए दस्तावेज लेकर डॉक्टर के चेंबर में गये थे. इस बीच दोनों के बीच कहासुनी हुई. बाद में दोनों एक-दूसरे से उलझ गये और अस्पताल रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. इस घटना के बाद मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों एक-दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. हालांकि घटना के विरोध में डॉक्टरों ने काम बंद कर प्रशासन पर दबाव बना दिया था.
डॉक्टर मृणाल जोशी फिलहाल जो एडिशनल सीएमएस के पद पर कार्यरत हैं. मारपीट की घटना के बाद बजरिया थाना में सुपरिटेंडेंट अमर सिंह के खिलाफ डॉ मृणाल जोशी ने शिकायत दर्ज करायी तो बाद में सुपरिंटेंडेंट अमर सिंह ने डॉक्टर मृणाल जोशी पर जान मारने की नियत से हमला करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया.
बताया जाता है कि अमर सिंह यूनियन की राजनीति में रहे और उनका दबदबा अस्पताल में है. हालांकि मामला डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी तक पहुंचा तब फिस सुपरिंटेंडेंट को अमर सिंह को सस्पेंड करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
ऑफिस सुपरिंटेंडेंट के समर्थन में आया एम्प्लॉइज फेडरेशन
उधर दूसरी ओर निलंबित किये गये ऑफिस सुपरिंटेंडेंट अमर सिंह के समर्थन में एम्प्लॉइज फेडरेशन आ गया है. एम्प्लॉइज फेडरेशन के महासचिव प्रशांत सूर्यवंशी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अमर सिंह का समर्थन करते हुए डॉक्टर जोशी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने एक रेलकर्मी के बच्चे को रेफर करने में असहयोग किया, यही इस विवाद का कारण बना है.
वीडियो वायरल, गैलरी में एक-दूसरे को खदेड़ रहे रेलकर्मी
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक और सीओएस के बीच हाथापाई का वीडियो भी वायरल हो रहा है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक शख्स भाग रहे दूसरे शख्त की और झपटा मारकर दौड़ रहा है. पास जाते ही प्रहार शुरू कर देता है. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मृणाल जोशी और चीफ ऑफिस सुपरीटेंडेंट अमर सिंह कुशवाहा के विवाद के बाद से यहां चर्चा का माहौल गर्म है. सीओएस अमर सिंह कुशवाह पर आरोप है कि नियम विरुद्ध मरीजों को रेफर करने का दबाव बना रहे थे. इसे लेकर यह विवाद शुरू हुआ.
