Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा करायेगी भारत गौरव ट्रेन

तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम की यात्रा करायेगी भारत गौरव ट्रेन
  • 11 रात/12दिन में दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा होगी पूरी, यात्रा 25.10.2023 से

KOLKATTA. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) भारत गौरव ट्रेन से तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम में तीर्थ स्थलों की यात्रा करायेगा. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25.10.2023 को गोड्डा से रवाना होगी जो भागलपुर-कहलगांव-साहिबगंज-बरहरवा-पाकुड़-रामपुर हाट-बोलपुर शांतिनिकेतन-बर्धमान-कोलकाता-खड़गपुर-बालासोर-भद्रख-कटक-भुवनेश्वर और खुर्दा रोड पर तीर्थ यात्रियो को लेगी. इसके बाद यह यात्रा तिरूपति-मीनाक्षी मंदिर-रामेश्वरम-कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम का भ्रमण कराते हुए 05.11.2023 को वापस लौटेगी. IRCTC/पूर्वी क्षेत्र/कोलकाता के ग्रुप जनरल मैनेजर जफर आलम ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि भारत गौरव ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33% रियायत प्रदान कर रहा है.

यात्रा शुल्क और समावेश : भारत गौरव ट्रेन में तीन विभिन्न श्रेणियां

1. इकोनॉमी: – जिसमें स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 21,300/- प्रति व्यक्ति
2. स्टैंडर्ड :- जिसमें 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 33,300/- प्रति व्यक्ति है
3. कम्फर्ट:- जिसमे 03 एसी क्लास से यात्रा होगी, इसका शुल्क रु. 36,400/- प्रति व्यक्ति है

उपरोक्त के अलावा:

· श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल मे रात्री विश्राम
· शाकाहारी भोजन (सुबह , दोपहर और रात का भोजन ) , सुबह शाम चाय , साथ ही प्रत्येक दिन दो बोतल पानी
· घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित बस की व्यवस्था.
· कोच मे सुरक्षागार्ड , सफाईकर्मी और टूर एस्कॉर्ट उपलब्ध रहेंगे.

बुकिंग : पर्यटक यात्रा सम्बन्धी विस्तृत जानकारी एवं बुकिंग के लिए IRCTC, 3, कोइलाघाट ,कोलकाता एवं दूरभाष संख्या 8595904077/ 8595904082 से प्राप्त कर सकते है, या IRCTC के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग कर सकते है.

प्रेस विज्ञप्ति

Spread the love
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

इंजीनियरिंग में गेटमैन था पवन कुमार राउत, सीनियर डीओएम के घर में कर रहा था ड्यूटी  DHANBAD. दो दिनों से लापता रेलवे गेटमैन पवन...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....

न्यूज हंट

बढ़ेगा वेतन व भत्ता, जूनियनों को प्रमोशन का मिलेगा अवसर  CHAKRADHARPUR.  दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चक्रधरपुर रेलमंडल पर्सनल विभाग ने टिकट निरीक्षकों की...

न्यूज हंट

CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी...