- साउथ इस्टर्न, साउथ इस्ट कोस्ट व इस्ट कोस्ट रेलवे इंप्लाइज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी की 95वीं वार्षिक आम सभा पुरी में आयोजित
PURI. करीब 13 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद साउथ इस्टर्न, साउथ इस्ट कोस्ट व इस्ट कोस्ट रेलवे इंप्लाइज कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी का 95वीं वार्षिक आम सभा पुरी में संपन्न हुई. टाउन हॉल में एजीएम की अध्यक्षता सीपीओ (आइआर) एसईआर और रेलवे द्वारा नामित निदेशक एलवीएसएस पतरुड्डू ने किया. इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किये गये. इसके तहत सदस्यों के लाभांश को बढ़ाकर 7.50 फीसदी किया गया. वहीं, सीएमटीडी 1 हजार रुपये, 1200 रुपये और 1500 रुपये तय किया गया.
ऋण ब्याज घटाकर 9 फीसदी किया गया. 01 अप्रैल 2010 से पहले नामांकित सदस्यों को सीएमटीडी का 50 फीसदी वापस लेना और 15 साल का योगदान पूरा करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. 1 जनवरी 2025 से पहले सदस्यता वापस लेने वाले और उसके बाद 30 सितंबर 2025 के भीतर ऋण लेने वाले सदस्यों को विस्तारित लाभ, 1 वर्ष की सेवा के बाद ऋण की पात्रता और 12 सीएमटीडी की सीमा को दरकिनार करते हुए 12 सीएमटीडी वसूली को मंजूरी दी गयी.
हॉलिडे होम के उद्देश्य से पुरी में लगभग 40 कमरों वाली नयी इमारत बनाने का फैसला भी लिया गया. हॉलिडे होम की उपलब्धता, कमरे बुक करना, खाता शेष अपडेट करना आदि जैसी ऑनलाइन सुविधाओं के लिए सोसायटी का डिजिटलीकरण करने का भी प्रस्ताव पारित हुआ. वर्ष 2024-25 के लिए बच्चों की शिक्षा सहायता 1200 रुपये करने, सदस्य द्वारा भुगतान की गई शेयर पूंजी की राशि से दस गुना अधिक या 30,00,000 रुपये जो भी कम करने, ऋण देने का भी प्रस्ताव पारित हुआ.
आम सभा की खास बातें
1. लाभांश बढ़ाकर 7.50% किया गया
2. सीएमटीडी @1000/-, 1200/- और 1500/-
3. ऋण ब्याज घटाकर 9% किया गया
4. 01.04.2010 से पहले नामांकित सदस्यों को सीएमटीडी का 50% वापस लेना और 15 साल का योगदान पूरा करना
5. 01.01.2025 से पहले सदस्यता वापस लेने वाले और उसके बाद 30.09.2025 के भीतर ऋण लेने वाले सदस्यों को विस्तारित लाभ, 1 वर्ष की सेवा के बाद ऋण की पात्रता और 12 सीएमटीडी की सीमा को दरकिनार करते हुए 12 सीएमटीडी वसूलियाँ
6. हॉलिडे होम के उद्देश्य से पुरी में लगभग 40 कमरों वाली नई इमारत
7. हॉलिडे होम की उपलब्धता, कमरे बुक करना, खाता शेष अपडेट करना आदि जैसी ऑनलाइन सुविधाओं के लिए सोसायटी का डिजिटलीकरण
8. वर्ष 2024-25 के लिए बच्चों की शिक्षा सहायता @1200/-
9. सदस्य द्वारा भुगतान की गई शेयर पूंजी की राशि से दस गुना अधिक या 30,00,000/- रुपये जो भी कम हो, ऋण
हम शेयरहॉल्डरों की बेहतरी के लिए अपने चुनावी एजेंडा/मिशन को लागू करवाने के लिए सफल प्रयास की ओर पहला कदम
