Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

JHANSI : वैगन मरम्मत कारखाना के सीनियर टेक्नीशियन को मिली धमकी, NCRES के कार्यकारी महामंत्री पर लगाया आरोप

  • उत्तर प्रदेश पुंलिस के साथ रेलवे के आला अधिकारियों को पत्र भेजकर की शिकायत 

PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे के वैगन मरम्मत कारखाना, झांसी में पदस्थापित सीनियर टेक्नीशियन कुलदीप नायक को फोन पर धमकी मिली है. कुलदीप शाप रोलर बियरिंग आरबी में पदस्थापित है. उन्होंने NCRES के महामंत्री आरपी सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह राठौर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस और रेल प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है.

कुलदीप नायक ने रेलमंत्री सहित उच्च अधिकारियों को पत्र भेजते हुए आरोप लगाया कि 20 मई 25 को NCRES के महामंत्री आरपी सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह राठौर ने उसे सायं 6.37 बजे फोन किया और बिना नाम लिए भानु प्रताप सिंह चंदेल का समर्थन न करने और UMRKS में सहभागिता न करने की धमकी देते हुए कहा – अपनी नौकरी करो, क्यों कोई मुसीबत मोल ले रहे हो.

पत्र में आरोप लगाया गया कि NCRES के महामंत्री और उनके पुत्र भानु चंदेल का समर्थन और UMRKS के लिए कार्य करने पर कहीं भी झूठे आरोप में फंसा सकते हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के पहले C&W प्रयागराज में सत्यम गुप्ता के साथ भी NCRES के कथितों ने मारपीट की और जब पुलिस में FIR दर्ज करवाई गई तो महीनों तक आरोपी फरार रहे थे.

कुलदीप  नायक के अनुसार उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी और उनके माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश शासन व मुख्य कारखाना प्रबंधक, महाप्रबंधक, रेल मंत्री, UMRKS के महामंत्री रूपम पाण्डेय को लिखित सूचना भेज दी है. उन्होंने यह भी आशंका  जतायी कि उनके साथ कार्य स्थल पर या कार्य स्थल के बाहर कोई भी अप्रिया घटना या झूठा दोषारोपण हो सकता है. उन्होंने कहा  कि अगर ऐसा कुछ होता है तो उसके जिम्मेदार अखिलेश सिंह राठौर कार्यकारी महामंत्री NCRES प्रयागराज होंगे.

रेलवे यूनियन के जानकारों का कहना है कि NCRES के पूर्व मण्डल मंत्री भानु प्रताप सिंह चंदेल ने अखिलेश सिंह राठौर के कारण ही NCRES ने इस्तीफा देकर सैकड़ों कार्यकर्ता के साथ UMRKS संगठन ज्वाईन कर लिया था. इस मामले में NCRES प्रयागराज के कार्यकारी महामंत्री अखिलेश सिंह राठौर का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सके.

रेलहंट का प्रयास है कि सच रेल प्रशासन के सामने आये. ऐसे में अगर किसी को यह लगता है उसकी बात नहीं सुनी जा रही है तो वह अपना पक्ष whatsapp 9905460502 पर भेज सकते है, उसे पूरा स्थान दिया जायेगा.  

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

Breaking

चार घंटे तड़पती रही मरीज, मोबाइल बंद कर आराम फरमाते रहे डॉक्टर, डीआरएम भी दिखे बेबश  श्रमिक यूनियन ने खोला मोर्चा, दिन भर चला...

रेलवे जोन / बोर्ड

शिकायत पुस्तिक अचानक बदलने और कंप्लेन पर रिमॉर्क नहीं होने पर CCC को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी     रेलवे मेंस यूनियन के नेताओं ने...

Breaking

New Delhi. सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई में नॉर्दर्न रेलवे के सीनियर DEE, SEE और एक निजी रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

NEW DELHI. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 17 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...