PATANA. ट्रेन में चार्जिंग में लगे एक मोबाइल में ब्लास्ट के बाद आग लग गई. देखते ही देखते आग इतनी तेज हो गई कि ट्रेन की बोगी जलने लगी. ट्रेन की खिड़की से आग की ऊंची लपटें उठती नजर आई. आग लगते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई है. आग की यह घटना ट्रेन संख्या- 14618 जनसेवा एक्सप्रेस (Jansewa Express) में घटी.
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना शुक्रवार शाम 6:10 बजे सहरसा के सोनबरसा कचहरी स्टेशन के पास हुई. ट्रेन में सवार एक यात्री राम कुमार ने बताया कि आग उसके मोबाइल के चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट होने से लगी. अन्य यात्रियों ने भी इसकी पुष्टि की.
हादसे के बारे में रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार आग को तुरंत बुझा दिया गया. कोई जनहानि नहीं हुई. रेलवे ने बताया कि शाम 7 बजे के करीब समस्तीपुर डिवीजन में चल रही जनसेवा एक्सप्रेस की एक जनरल कोच में आग लग गई.
यह भी पढ़ें : ROURKELA : टीआरटी से 80 मीटर कॉपर केबल काट ले गये चोर, आरपीएफ की लापरवाही या मिलीभगत !
कोई यात्री घायल नहीं हुआ. आग को तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर से बुझा दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोच में भेज दिया गया. सिविल पुलिस मौके पर है और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. ट्रेन को स्टेशन से आगे रवाना कर दिया गया.















































































