PRAYAGRAJ. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज के मंडल सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में रेलवे की मान्यता के चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पोलिंग और कॉउंटिंग एजेंट को सम्मानित किया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय रेलवे मजदूर संघ के पूर्व महामंत्री मंगेश एम देशपांडे के अलावा विशिष्ठ अतिथि के रूप में विभाग प्रमुख राधेश्याम पाण्डेय, महामंत्री रूपम पाण्डेय, सुरेश चंद्र फुलेवरिया, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री रवि कांत आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालिका सुमन पाल ने किया.
रेलवे की मान्यता के चुनाव में संगठन के साथ मजबूती के साथ खड़े रहने वाले कार्यकर्ताओं को उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) ने सम्मान देने के लिए इस समारोह का आयोजन किया था. इसमें पोलिंग एजेंट और कॉउंटिंग एजेंट को मंच पर सम्मानित किया गया. बतौर मुख्य वक्ता मौजूद मंगेश देशपांडे ने विस्तार से संगठन की रीति नीति, कार्यपद्धति, उपलब्धि आदि की जानकारी नये सदस्यों को दी.
कहा कि वर्तमान में रेलवे में जो चुनाव हो रहे हैं वो भारतीय रेलवे मजदूर संघ की ही देन है जिसके कारण पहली बार 2007 रेलवे में मान्यता चुनाव हुए और संगठन दो जोन में सिंगल युनियन के रूप जीत कर आई. उन्होंने बताया आज जो रेल कर्मचारियों को जो बोनस मिल रहा है वह भारतीय मजदूर संघ के प्रयास से ही संभव हुआ है. पहले रेलवे कर्मचारी को बोनस नहीं मिलता तो 1974 के हड़ताल में भारतीय मजदूर संघ अपनी सात मांगो में से सर्वप्रमुख मांग केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस की मांग के साथ हड़ताल में शामिल हुए और उसी संघर्ष के नतीजा है कि आज रेलवे कर्मचारी के साथ साथ केंद्रीय कर्मचारियों को बोनस दिया गया.
सम्मेलन में मुख्य रूप से आयोजक प्रयागराज मंडल के कार्यकर्ताओं में मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, हरि शंकर पोरवाल, सत्यम गुप्ता, बिरवल ठाकुर, दिलकेश मीना, धुर्व नंदन, मनीष वर्मा, विजय उमंग, मनिष जायसवाल, पवन मालवीय, अमित शुक्ला, एवं केंद्रीय पदाधिकारीयों में कार्यकारी अध्यक्ष निर्भय सिंह, केंद्रीय संयुक्त मंत्री कुन्दन कुमार, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, अभिजीत राय, योगेश मीणा, मनोज कटेरिया, प्रदीप शर्मा, आदि सैकड़ों सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
