Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

ट्रेनों में लगाये जा रहे फॉग सेफ डिवाइस, दूसरी ओर, थोक के भाव रद्द की जा रही ट्रेनें

ट्रेनों में लगाये जा रहे फॉग सेफ डिवाइस, दूसरी ओर, थोक के भाव रद्द की जा रही ट्रेनें

FAG SAFE DEVICE : INDIAN RAILWAY ने फाग सेफ डिफाइस का प्रयोग पांच साल पहले से शुरू कर दिया है ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाया जा सके. हर साल सर्दियों में इस डिवाइस का प्रयोग शुरू किया जाता है, इस पर लाखों रुपये खर्च भी किये जाते है, नजीता… ट्रेनों को रद्द किये जाने का क्रम जारी है. एक बार फिर से पूर्वोत्तर रेलवे ने 18 ट्रेनों को तीन माह के लिए कोहने के नाम पर रद्द कर दिया है. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया को दी है.

तीन साल पहले पूर्व मध्य रेलवे ने मेल/एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों के लोको पायलटों के लिए 1630 फॉग सेफ डिवाइस की व्यवस्था करने का दावा किया था. बताया गया था कि फाग सेफ डिवाइस जीपीएस आधारित एक उपकरण है, जो लोको पायलट को आगे आने वाली सिगनल की चेतावनी देता है. इसके बाद लोको पायलट ट्रेनों की स्पीड को नियंत्रित करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे की सभी प्रमुख मेल-एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों में फॉग सेफ डिवाइस लगाये गये है.

क्या है फॉग डिवाइस 

फॉग पास एक ऐसा डिवाइस है, जिसे ट्रेनों के इंजन में लगाया जाता है. इससे लोको पायलट को सिग्नल और ट्रैक पर किसी प्रकार के गतिरोध की जानकारी ऑडियो-विडियो सिस्टम के जरिए मिल जाती है. जैसे ही एक स्टेशन से गाड़ी खुलती है, पायलट को अगले स्टेशन का डिस्टेंस की जानकारी मिलने लगती है. डिवाइस से आवाज आती है डिस्टेंस डिस्प्ले भी होता रहता है. डिवाइस के माध्यम से करीब एक किलोमीटर पहले लोको पायलट को सिग्नल, रेलवे फाटक व रेलवे स्टेशन के बारे में पता लग जाता है. जीपीएस आधारित यह डिवाइस सिग्नल नजदीक आने पर जलने-बुझने के साथ आवाज भी करता है. इस सिस्टम में जीपीएस एंटीना और बैट्री लगी हुई है.

गोरखपुर होकर चलने वाली 18 ट्रेनें की गयी रद्द 

कोहरे के कारण गोरखपुर स्टेशन होकर जाने वाली 18 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. ये ट्रेनें एक दिसंबर से एक मार्च के बीच नहीं चलेंगी. यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने दी. है.

निरस्तीकरण

  • गोरखपुर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली  गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस
  • वाराणसी सिटी से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली  वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • गोरखपुर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली  गोरखपुर-गोमतीनगर एक्सप्रेस
  • गोमतीनगर से एक दिसंबर से 28 फरवरी, 2023 तक चलने वाली गोमतीनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनस से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी लिक्ष्छवी एक्सप्रेस
  • सीतामढ़ी से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली सीतामढ़ी-आनंदविहार टर्मिनस लिच्छवी एक्सप्रेस
  • अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस
  • जयनगर से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
  • डिब्रूगढ़ से दो दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस
  • चंडीगढ़ से चार दिसंबर से एक मार्च तक चलने वाली चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
  • कामख्या से एक दिसंबर से 23 फरवरी तक चलने वाली कामख्या-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनस से दो दिसंबर से 24 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-कामख्या विहार एक्सप्रेस
  • बनमनखीं से तीन दिसंबर से दो मार्च तक चलने वाली बनमनखीं-अमृतसर एक्सप्रेस
  • अमृतसर से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली अमृतसर-बनमनखीं एक्सप्रेस
  • सहरसा से एक दिसंबर से 26 फरवरी तक चलने वाली सहरसा-आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस
  • आनंद विहार टर्मिनस से दो दिसंबर से 27 फरवरी तक चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा एक्सप्रेस
  • बरौनी से एक दिसंबर से 28 फरवरी तक चलने वाली बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस
  • लखनऊ जं. से दो दिसंबर से एक मार्च तक चलने वाली लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस

#FAGSAFEDEVICE #INDIANRAILWAY 

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

आरती ने रात ढाई बजे ‘ पुरुष लोको पायलट से की थी बात’ फिर लगा ली फांसी : परिजनों का आरोप  रतलाम में पदस्थापित...

न्यूज हंट

रेल परिचालन के GR नियमों की अलग-अलग व्याख्या कर रहे रेल अधिकारी, AILRSA ने जतायी आपत्ति GR 3.45 और G&SR के नियमों को दरकिनार कर...

न्यूज हंट

AGRA. उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेलमंडल में दो मुख्य लोको निरीक्षकों ( Transfer of two CLIs of Agra) को तत्काल प्रभाव से तबादला...

न्यूज हंट

डीआरएम ने एलआईसी के ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान को दी स्वीकृति, 10 मई 2024 करना होगा आवेदन  रेलकर्मी की मौत के 10 दिनों के...