AGRA. आगरा डिवीजन के रेलवे कर्मचारी विश्राम गृह बृज विहार में बाहरी लोगों के ठहराने का मामला सामने आया है. 12 अगस्त 2023 की रात आरपीएफ की टीम ने मिली शिकायत पर यहां जांच की. इसमें दो बाहरी लोगों को यहां रात बीताते पकड़ा गया. यहां केयर टेकर द्वारा बाहरी लोगों को ठहराने की लगातार शिकायतें मिल रही थी. डीआरएम को भी इस मामले में शिकायत की गयी थी.
सूत्रों से मिली सूचना के अनुसार बीती रात आरपीएफ के जवान यादव व पीडब्ल्यूआई ने जांच की. यहां दो युवक मिले जो बिना किसी बुकिंग के यहां रुके हुए थे. यह भी बताया जा रहा है कि इन लोगों की बुकिंग नहीं थी और दोनों का रेलवे से कोई संबंध नहीं था. दोनों युवक को आरपीएफ की टीम पोस्ट ले गयी. यह बताया जाता है कि यहां का केयर टेकर रेस्ट हाउस का गलत इस्तेमाल कर रहा था.
#NCR_AGRA रेलवे विश्रामगृह में बाहरी लोगों को किराये पर कमरा देने का मामला सामने आया है. 12-13 अगस्त की रात #RPF ने यहां से दो बाहरी लोगों को पकड़ा. कहा जा रहा कि केयर टेकर पैसे लेकर बाहरी लोगों को ठहराता था. @DRM_Agra इसकी गंभीरता से जांच करायें.@PRO_NCR_JHS@GMNCR1 pic.twitter.com/4rd9HKYnu7
— Railhunt (@railhunt) August 13, 2023
आरपीएफ की टीम केयर टेकर समीर खान को भी पकड़कर ले गयी है. उससे पूछताछ की जा रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हाे सका है कि इस मामले में आरपीएफ की टीम आगे क्या कार्रवाई कर रही है. मामले में विस्तृत जांच कार्रवाई की प्रतीक्षा है.