रेलहंट ब्यूरा, नई दिल्ली
अच्छे करियर की तलाश कर रहे नौजवानों के लिए भारतीय रेलवे की खानपान, पर्यटन और ई-टिकट बुकिंग शाखा आईआरसीटीसी (IRCTC) में काम करने का सुनहरा मौका है. आईआरसीटीसी ने सुपरवाइजर और कंसल्टेंट पद के लिए आवदेन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईआरसीटीसी की वेबसाइट irctc.co.in से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन करन से पहले उम्मीदवारों को भर्ती से संबंधित जरूरी विवरण जरूर पढ़ लेना चाहिए, जैसे उम्र, शैक्षणिक योग्यता, पे-स्केल और भर्ती की प्रक्रिया.
पद का नाम- सुपरवाइजर और कंसल्टेंट
कुल पदों की संख्या– 129
उम्र- इसमें सुपरवाइजर के 120 पद और कंसल्टेंट के 9 पद हैं. सुपरवाइजर के लिए उम्र की अधिकतम सीमा 30 वर्ष तथा कंसल्टेंट पद के लिए 62 वर्ष है. नियमों के अनुसार उम्र की सीमा में छूट दी जाएगी.
शिक्षा- सुपरवाइजर पद के लिए हॉस्पिटलिटी एंड होटल मैनेजमेंट में बीएसई की डिग्री होना चाहिए. इसके अलावा कम से कम 2 साल का अनुभव भी होना चाहिए. कंसल्टेंट पद के लिए जोनल डिविजनल रेलवे में ऑररेशन का अनुभव होना जरूरी है.
चयन की प्रक्रिया – उम्मीदवारों का चयन मेरिट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
इंटरव्यू की तारीख – 25 जून 2019, 27 जून 2019 और 29 जून 2019
पे स्केल– चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपये प्रति माह का पे-पैकेज दिया जाएगा. इसके अलावा अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे.
पोस्टिंग – चयनित उम्मीदवारों को शुरुआत में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में तैनात किया जाएगा, हालांकि बाद में उनका पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर हो सकता है.
इच्छुक उम्मीदवार आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. आईआरसीटीसी के साथ पहले काम कर चुके लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी. आवेदन को बातचीत के लिए अच्छी अंग्रेजी और हिंदी का ज्ञान जरूरी है. इसके अलावा तमिल, कन्नड़ या मलयालम की जानकारी है, तो उसे वरीयता दी जाएगी.
Source – Zee News