AHMEDABAD. अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) में गुजरात के कुल 87 स्टेशनों का कायाकल्प किया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के ऑनलाइन शिलान्यास को लेकर 06 अगस्त 2023 को अहमदाबाद मंडल के असारवा रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल, और विशेष अतिथि में अहमदाबाद के सांसद किरीट भाई सोलंकी, राज्यसभा के सांसद नरहरी भाई अमीन, मेयर, कलेक्टर, कमिश्नर समेत कई पॉलिटिकल लीडर्स व राज्य स्तरीय अधिकारी, स्कूल-कॉलेज के अध्यापक-छात्र व आम लोग शामिल हुए.
अहमदाबाद मंडल के डीआरएम DRM डॉ. सुधीर शर्मा के नेतृत्व में रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने कार्यक्रम को चार-चांद लगा दिया. वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉयज यूनियन की ओर से संयुक्त मंडल मंत्री व JC बैंक डायरेक्टर संजय सूर्यबली, मंडल संगठन मंत्री धनंजय डांगी व महिला संयोजिका श्रीमती कमला शर्मा यहां उपस्थित थी.
8. गुजरात के कुल 87 स्टेशन का होगा विकास
अहमदाबाद, आनंद, अंकलेश्वर, असारवा, बारडोली, भचाऊ, भक्तिनगर, भनवाद, भरूच, भाटिया, भावनगर, भेस्तान, भीलडी, बिलिमोरा (एनजी), बिलिमोरा जंक्शन, बोटाद जंक्शन, चांदलोडिया, चोरवाड रोड, दाभोई जंक्शन, दाहोद, डाकोर, देरोल, ध्रांगधरा, द्वारका, गांधीधाम, गोधरा जंक्शन, गोंडल, हापा, हिम्मतनगर, जाम जोधपुर, जामनगर, जामवंतली, जूनागढ़, कलोल, कनालुस जंक्शन, करमसद, केशोद, खंभालिया, किम, कोसांबा जंक्शन, लखतार, लिंबडी, लिमखेड़ा, महेमदाबाद और खेड़ा रोड, महेसाणा, महुवा, मणिनगर, मीठापुर, मियागाम कर्जन, मोरबी, नडियाद, नवसारी, न्यू भुज, ओखा, पदधारी, पालनपुर, पालिताना, पाटन, पोरबंदर, प्रतापनगर, राजकोट, राजुला जंक्शन, साबरमती (बीजी और एमजी) ), सचिन, सामाखियाली, संजन, सावरकुंडला, सायन, सिद्धपुर, सीहोर जंक्शन, सोमनाथ, सोनगढ़, सूरत, सुरेंद्रनगर, थान, उधना, उदवाड़ा, उमरगांव रोड, उंझा, उत्राण, वडोदरा, वापी, वटवा, वेरावल,विरमगाम, विश्वामित्री जंक्शन, वांकानेर
प्रेस विज्ञप्ति