JAMSHEDPUR. जमशेदपुर अग्रहरि समाज एवं युवा मंच द्बारा आयोजित पहले शिविर में कुल 123 यूनिट रक्तदान किया गया. रक्तदान शिविर का आयोजन राजस्थान धर्मशाला डिमना रोड मानगो में किया गया था. शिविर में अग्रहरी समाज के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय हरिओम अग्रहरि को याद किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि देकर समाज के लोगों ने दो मिनट का मौन रखा. बल्ड बैंक जमशेदपुर और वीवीडीए के सहयोग से आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग रक्तदान को सामने आये.
अग्रहरि समाज के अध्यक्ष जयकिशन अग्रहरि ने बताया कि ओमप्रकाश की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. आयोजन मैं जमशेदपुर अग्रहरी समाज के सदस्य, ओल्ड मोटर डीलर एसोसिएशन के सदस्य, समाजसेवा रक्तदान करने को आगे आये. इस मौके पर मजदूर नेता रघुनाथ पांडे, पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, अमरिंदर पासवान, अखिलेश सिंह आदि ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं को हौसला बढ़ाया.
यह भी पढ़ें : जमशेदपुर अग्रहरि समाज का पहला रक्तदान शिविर मानगो में कल होगा आयोजित
पूर्व विधायक कुणाल षाड़गी ने शिविर के आयोजन को बेहतर कदम बताया और कहा कि रक्त का कोई विकल्प मौजूद नहीं है. अधिक से अधिक जागरूक करके रक्तदान कराना ही इसका विकल्प है ताकि जरूरतमंदों को समय पर इसे उपलब्ध कराया जा सकेक. यह सच्ची मानवता की सेवा भी है. समाज के इस पहल का सभी को लाभ मिलेगा. रक्तदान से हम किसी का जीवन बचा सकते हैं.
शिविर में हल्दीपोखर के अजय अग्रहरि, अग्रहरि समाज के संरक्षक उमाशंकर अग्रहरि, राजेश अग्रहरि, शिव शंकर अग्रहरि, डॉक्टर शंभू अग्रहरि, मायाशंकर अग्रहरी, झारखंड अग्रहरी समाज के प्रदेश महामंत्री संतोष अग्रहरी, अग्रहरी समाज के अध्यक्ष जयकिशन अग्रहरि, कार्यकारी अध्यक्ष शिव शंकर अग्रहरी, महामंत्री प्रदीप अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रहरि, अग्रहरी मंत्री शैलेंद्र अग्रहरी, रामअवतार अग्रहरी, पवन अग्रहरि सोनू अग्रहरी, युवा मंच के अध्यक्ष शिवरतन अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अमित अग्रहरि एवं समस्त अग्रहरि परिवार उपस्थित थे.