नई दिल्ली. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने टिकट आरक्षण के नियमों में बदलाव किया है. अब ट्रेनों में टिकट आरक्षण का दूसरा चार्ट ट्रेन के स्टेशन से छूटने से आधे घंटे पहले भी भी जारी किया जायेगा. पहला चार्ट पूर्व की तरह चार घंटे पहले जारी होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह व्यवस्था 10 अक्टूबर से लागू हो जायेगी.
जोनल स्तर पर मिले अनुरोध के बाद रेलवे ने यह व्यवस्था फिर से लागू की है. इसका मूल मकसद पहले वाले रिजर्वेशन चार्ट में खाली सीटों पर ऑनलाइन अथवा टिकट खिड़की से टिकट बुकिंग को बंद करना है. इसका फायदा वेटिंग लिस्ट यात्रियों को आखिरी वक्त तक आरक्षण में अवसर के रूप में मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इससे ट्रेन में टीटीई की मनमानी खत्म होगी.
कोरोना की महामारी के दौरान भी रेलवे की स्पेशल ट्रेनों के खुलने के दो घंटे पूर्व दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने का अस्थायी निर्णय लिया था. 11 मई 2020 को स्पेशल ट्रेनों लिए दूसरा आरक्षण चार्ट जारी करने के नियमों में यह परिवर्तन किया गया था.
ट्रेनों में आरक्षण को व्यवसायिक रूप से तेजी से अपनानी जा रही रेलवे ने व्यस्त मार्गों पर क्लोन ट्रेन चलाने का विकल्प तैयार किया है. नयी तकनीक में किसी निश्चित रूट की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट एक खास नंबर से अधिक होते ही उसी मार्ग पर नई ट्रेन जुड़ जाएगी और यात्रियों को उसमें आरक्षण मिलने लगेगा.
रेलवे 10 अक्टूबर से दूसरे आरक्षण चार्ट बनाने का काम शुरू कर देगा. ट्रेनों के प्रस्थान के निर्धारित / पुनर्निर्धारित समय से 30 मिनट से 5 मिनट पहले दूसरा आरक्षण चार्ट तैयार किया जायेगा. रेलवे की ओर से अभी इसकी विस्तृत सूचना नहीं दी गयी है.