- ताम्रलिप्त सुपरफास्ट एक्सप्रेस में घटी घटना, परिवार को फोन पर दी सूचना तब पहुंचे रेलवे कर्मचारी
- बाउड़िया से दीघा जा रहे था यात्री, टॉयलेट में फंसने से हो गया था नर्वस
KHARAGPUR. ताम्रलिप्त एक्सप्रेस के बाथरूम में एक यात्री करीब 40 मिनट तक फंसा रहा, जिसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ा कर उसे बाहर निकालना पड़ा है. यह घटना आज सुबह हावड़ा-दीघा ताम्रलिप्त एक्सप्रेस की है. यात्री का नाम मणिकांत मंडल है, जिन्होंने बाउड़िया से दीघा तक का टिकट बुक किया था. चूंकि ताम्रलिप्त एक्सप्रेस बाउड़िया में नहीं रुकती, इसलिए वह लोकल ट्रेन से ऊलबेड़िया आया और वहां से दीघा जाने के लिए ताम्रलिप्त एक्सप्रेस में चढ़ा. आवश्यकता महसूस होने पर शौचालय गया, लेकिन बाहर नहीं निकल सका. इस पर युवक ने मोबाइल फोन से अपने घर के लोगों को घटना की जानकारी दी. घर के लोगों ने तुरंत एक्सप्रेस प्रभारी टीटीई को सूचना दी.
जानकारी के मुताबिक संयोगवश उस ट्रेन में दीघा सेक्शन के सीआई अभिषेक मिश्रा यात्रा कर रहे थे. चूंकि वह अपने प्रयासों के बावजूद दरवाजा नहीं खोल सके, लिहाजा उन्होंने तमलुक स्टेशन को फोन किया और जंक्शन केबिन को तमलुक स्टेशन पर ट्रेन को रोकने के लिए उचित उपाय करने को कहा. काफी प्रयास के बाद भी बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल सका, तमलुक स्टेशन पर इसकी खबर स्टेशन मास्टर को दी गयी, वहां से स्टेशन स्टाफ और जीआरपी के कर्मचारी आये और सब्बल से बाथरूम का दरवाजा तोड़कर यात्री को बाहर निकाला. घबराहट और नर्वस हालत में यात्री बाहर निकला. उसे सहज होने में काफी समय लगा.
लगभग 40 मिनट तक शौचालय के अंदर रहने के चलते बदबू और अपर्याप्त वेंटिलेशन के कारण 28 वर्षीय यात्री काफ़ी घबरा गया था . उसे बाहर निकालकर आंखों में पानी छींटने के बावजूद युवक की घबराहट कम नहीं हुई. हालांकि, कोई खास परेशानी नहीं दिखने पर वह उसी ट्रेन से दीघा के लिए रवाना हो गया.
साउथ ईस्टर्न रेलवे पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव सरोज घारा ने कहा कि आखिर यह कैसा दरवाजा सिस्टम है जो अंदर – बाहर कहीं से नहीं खुलता. दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला गया. निःसंदेह, हम इसकी शिकायत करेंगे कि ऐसी स्थिति क्यों है ? प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अगर पीड़ित की जगह कोई बुजुर्ग पुरुष महिला या बच्चा होता तो उसका दम घुट जाता और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती. हम रेलवे अधिकारियों से अपील करेंगे कि आने वाले दिनों में ऐसी घटना दोबारा न हो I सवाल यहां यात्री सुरक्षा का है ?
यह एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन है, अगर इस ट्रेन में ऐसी स्थिति होगी तो यात्रियों की सुरक्षा कहां है? हमारा मानना है कि रेलवे को इस स्थिति के कारणों की जांच करनी चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. इस घटना के कारण ट्रेन करीब 10 से 15 मिनट तक तमलुक स्टेशन पर रुकी रही.
#Tamralipt_Express #Passenger_stuck_in_train_toilet