Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

समाज संस्कृति

Western Railway : wrwwo अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन ने जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन

Western Railway : wrwwo अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन ने जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन
WRWWO की अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन व अन्य

Western Railway.  पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन (WRWWO) की अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन की अध्यक्षता में टीम WRWWO अपना सामाजिक दायित्व कुशलता से निभा रही है. इसके साथ ही पिछले महीने मणिनगर रेलवे कॉलोनी में जरूरतमंद गरीब महिलाओ को अध्यक्षा WRWWO श्रीमती गीतिका जैन के हाथो सिलाई मशीन (sewing machine delivery) भी प्रदान की गई हैं जिनकी सहायता से महिलाओं को एक अतिरिक्त आय का साधन प्राप्त हुआ है तथा वे परिवार की जरूरतों को पूर्ण करने में आत्मनिर्भर बनी हैं.

Western Railway : wrwwo अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन ने जरूरतमंद महिलाओं को दी सिलाई मशीन

WRWWO की अध्यक्षा श्रीमती गीतिका जैन व अन्य

श्रीमती गीतिका जैन के नेतृत्व में रेलवे (Indian Railways) पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की सक्षम टीम पूरे मंडल में रेल परिवार की महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए सदैव तत्पर एवं कार्यरत रहती है. इस संगठन के तत्वावधान में विभिन्न महिला कल्याण की गतिविधियां जैसे, कर्मचारी/महिला कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों के लिए सिलाई, संगीत, कला, नृत्य तथा आंगनबाड़ी के लिया कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है.

इसके पश्चात उनकी कला को उचित मंच तक पहुंचाने तथा प्रोत्साहित करने का भी कार्य WRWWO द्वारा किया जाता है. WRWWO ने JC बैंक डायरेक्टर साथी संजय सूर्यबली के सहयोग से पर्यावरण की सुरक्षा हेतु कई स्थलों पर वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये हैं तथा टीम महिला सदस्यों ने अपने हाथों से पौधे लगाकर लोगों को प्रोत्साहित किया है. यह जानकारी CHRI, मणिनगर संगीता देसाई ने बयान जारी कर दी है. (Indian Railways)

# पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन #WRWWO #sewing machine delivery

Spread the love

Latest

You May Also Like

न्यूज हंट

SER/GM ने नारायणगढ़-रानीताल खंड में तीसरी लाइन  के कार्य और अमृत स्टेशनों की प्रगति का लिया जायजा  KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY)...

रेलवे यूनियन

नाईट ड्यूटी फेलियर गैंग बनाने, रिस्क एवं हार्डशिप अलाउंस देने, HOER, 2005 का उल्लंघन रोकने की मांग  चौथी बार काला दिवस में काली पट्टी...

मीडिया

RRB Bharti New. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) एएलपी के लिए 5 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां लेने जा रहा है. भर्ती में पदों की...

रेल यात्री

PATNA.  ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आरा की जगह अब बक्सर तक जायेगी. इसकी समय-सारणी भी रेलवे ने जारी कर दी है....