- कोलकाता अलीपुर न्यायालय के आदेश को बड़ी राहत मान रही है रेलवे मेंस कांग्रेस
KOLKATA. रेलवे यूनियनों की मान्यता के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की चार डिवीजन समेत खड़गपुर वर्कशॉप में हुए चुनाव में मानकों को दरकिनार करने के आरोपाें के बीच कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने रेलवे मेंस कांग्रेस की आर्बिट्रेशन अपील पर रेलवे को चुनाव से जुड़े तमाम दस्तावेज को सूचीबद्ध और संरक्षित करने का आदेश दिया है. रिटर्निंग ऑफिसर (R.O) इसे 10 दिन में अदालत को समर्पित करेंगे.
रेलवे मेंस कांग्रेस ने यूनियन चुनाव में गड़बड़ी और मॉडिलिटिज का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए कोलकता हाईकोर्ट में आर्बिट्रेशन अपील दायर की थी. हाईकाेर्ट के आदेश पर मामले की अलीपुर कोर्ट की फास्ट ट्रैक बेंच सुनवाई कर रही थी. जिसमें यह आदेश जारी किया गया है. इसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के चारों डिवीजन समेत वर्कशॉप की चुनाव सामग्री को साक्ष्य के साथ संरक्षित व सूचीबद्ध करने का आदेश रिटर्निंग ऑफिसर (R.O) को दिया गया है.
इसमें चुनाव सामग्री केअलावा सीसीटीवी समेत सभी साक्ष्य शामिल हैं. डिवीजन में चुनाव कराने वाले रिटर्निंग अफसर 13 तरीख को चुनाव सामग्री की सूची कोर्ट में जमा करायेंगे. कोर्ट ने तमाम साक्ष्य चुनाव में हिस्सा लेने वाले तमाम यूनियनों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है. संरक्षित किये जाने वाले दस्तावेज में मतपत्र, मतपेटियां, सीसीटीवी फुटेज आदि शामिल हैं. हालांकि इस मामले में रेलवे ने तर्क दिया था कि चुनाव में हारने के कारण रेलवे मेंस कांग्रेस इस मामले को उठा रहा है.
रिटर्निंग ऑफिसर (R.O) को संरक्षित वस्तुओं का संरक्षक भी कोर्ट ने प्रतिनियुक्त किया है. वस्तुओं की सूची और सुरक्षित रखाव की प्रक्रिया करनेसे 3 दिन पूर्व इसकी सार्वजनिक सूचना सभी बोर्ड और भाग ले रहे ट्रेड यूनियनों को दी जायेगी. सूची तैयार करने की प्रक्रिया आदेश के पारित होने की तिथि से 10 कार्यदिवसों के भीतर पूरी की जायेगी और अनुपालन रिपोर्ट 13 जून, 2025 तक R.O कोर्ट में प्रस्तुत करेंगे.
रेलवे मेंस कांग्रेस को मान्यता से दूर रखने की साजिश में लगे सभी चेहरे होगे बेनकाब होंगे, चुनाव में अनियमितता के खिलाफ न्यायालय के आदेश से रेलकर्मियों में खुशी की लहर है. मेंस कांग्रेस के कैडर कर्मचारियों के बीच जा कर उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में नये जोश के साथ लग जाए.
एसआर मिश्रा, महासचिव, रेलवे मेंस कांग्रेस
