Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

SER : दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ (DPRMS) ने बाइक रैली निकालकर कर्मचारियों से मांगा समर्थन, मुट्ठी बाली चक्र निशान पर मुहर लगाने की अपील

KHARAGPUR. भारतीय रेलवे के सभी 18 जोनों में यूनियनों की मान्यता लिए 4दिसम्बर से 6 दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं. यह चुनाव लगभग 11 वर्षो के पश्चात होने वाला है. डीपीआरएमएस की ओर से एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया. लगभग 250-300 लोग बाइक रैली में शामिल हुए. यह रैली खड़गपुर स्टेशन से शुरू होकर नई बस्ती, जयहिंद नगर, मथुराकाठी, निमपुरा, मलिंचा, गोलबाजार, ट्रॉफिक, साउथ साइड, से होते हुए डीपीआरएमएस के कार्यालय पर समाप्त हुआ.

  इस अवसर पर बीआरएमएस के संगठन मंत्री राधा बल्लभ त्रिपाठी, डीपीआरएमएस के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, खड़गपुर मंडल संयोजक टी. हरिहर राव, खड़गपुर मंडल अध्यक्ष के. सी. मोहन्ती, खड़गपुर कारखाना सचिव पी. के. कुण्डु, कारखाना सह-सचिव संतोष सिंह, कारखाना संगठन मंत्री कौशिक सरकार, शाखा सचिवगण जी. ललित कुमार, पी. श्रीनिवास राव, एच रवि कुमार, शेखर कुमार, प्रकाश रंजन, उमा शंकर प्रसाद, शाखा अध्यक्ष नाइजल नाग, शाखा सहसचिव रीतेश कुमार, शाखा उपाध्यक्ष जलज कुमार गुप्ता तथा सदस्यों में ओमप्रकाश यादव, रोहित, मनोज सिंह, संदीप सिंह, पी. जानकी राव आदि उपस्थित थे. साथ ही साथ एससीएसटी एशोसिएसन के महामंत्री हंसराज, ईश्वर राव आदि उपस्थित थे.

गौरतलब हो कि इस चुनाव में ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे इम्पलाइज एशोसिएशन, ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे इम्पलाइज फेडेरेशन, रेलवे कर्मचारी ट्रेकमेन एसोशिएसन, ऑल इंडिया रेलवे इंजीनियर्स फेडेरेशन, भारतीय रेलवे नॉन-गजेटेड ट्रेफिक कैडर यूनियन, अखिल भारतीय ट्रेन कंट्रोलर्स एशोसिएसन तथा अन्य एशोसिएसनों सहयोग कर रही है.

इस अवसर पर महामंत्री बलवंत सिंह ने कहा कि दोनों मान्यता प्राप्त यूनियनें मजदूरों के हितों को दरकिनार कर कुर्सी का लड़ाई में व्यस्त हैं. डीपीआरएमएस ही अकेली ऐसी यूनियन है जो मजदूरों के हितों पर ध्यान दे रही हैं. दोनों यूनियनों ने पुरानी पेंशन स्कीम की मांग को दरकिनार कर दिया जबकि भारतीय रेलवे मजदूर संघ से संबंधित ट्रेड यूनियन डीपीआरएमएस अब भी पुरानी पेंशन स्कीम की मांग पर अड़ी है जो कि मजदूरों की मांग है.

दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ ने रेलवे कर्मचारियों से चुनाव में डीपीआरएमएस के चुनाव चिन्ह मुट्ठी बाली चक्र निशान, क्रम संख्या 1 (एक ) पर मुहर लगाकर संगठन को विजयी बनाने की अपील की है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...