- डीआरएम कार्यालय में प्रदर्शन, Sr DEE (op) मुर्दाबाद के लगे नारे, 23 मई को हनुमान चालीसा व सुन्दर काण्ड पाठ
PRAYAGRAJ. रोटेशन ट्रांसफर में रेलवे बोर्ड के आदेशों की अवहेलना और अनैतिक कार्य में लिफ्त रहने का आरोप लगाकर उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ ने सीनियर डीईई ओपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शुक्रवार को इसे लेकर डीआरएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया गया. इस दौरान Sr DEE (op) के मुर्दाबाद के नारे तक लगाये गये. UMRKS कर्मचारी संघ ने प्रयागराज मंडल रेल प्रबंधक को अनियमितताओं को लेकर पत्र भी सौंपा है.
वरीय मंडल विद्युत अभियंता परिचालन पर संघ ने रेलवे बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन करने और भ्रष्टाचार में लिफ्त करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर 4 दिवसीय -प्रदर्शन करने की चेतावनी मंडल रेल प्रशासन को सौंपी है. उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री रूपम पाण्डेय के नेतृत्व में मण्डल मंत्री आशीष मिश्रा, जोनल उपाध्यक्ष रूकमानंद पाण्डेय आदि ने डीआरएम से मिलकर पूरी बात रखी है.
महामंत्री रूपम पाण्डेय ने बताया कि रेलवे बोर्ड की रोटेशन पालिसी के अनुसार 3-4 वर्ष मे स्थानांतरण होना चाहिये परंतु Sr.DEE/OP ने 15 सालों से बैठे कुछ चुनिंदा लोगो का स्थानांतरण नहीं किया जबकि उनकी जगह कुछ लोगों का तबादला करके खानापूर्ति की है. यह सिस्टम में बढ़ते भ्रष्टाचार का उदाहरण है.
मंडल रेल प्रबंधक महोदय ने वार्ता में इस बात पर सहमति जतायी कि निर्धारित टर्म पूरा करने वालों का ट्रांसफर किया जायेगा. इसे लेकर डीआरएम ने वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी/प्रयागराज को आवश्यक निर्देश भी दिये हैं.
इसके बाद UMRKS ने 4 दिवसीय कार्यक्रम में 20-21 मई को उत्तर मध्य रेलवे में जन-जागरण अभियान चलाने तथा 22 मई को सभी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालयों पर धरना देकर और ज्ञापन देने की बात कही है. 23 मई को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज मे हनुमान चालीसा व सुन्दर काण्ड का पाठ भी करने की बात संघ ने की है. संघ का कहना है कि इससे अधिकारियों को ईश्वर सद्बुद्धि प्रदान करेंगे.
इस मौके पर राकेश मीना, संदीप गुप्ता, अमित शुक्ला, मनीष जायसवाल, पवन मालवीय, ज्ञानेंद्र यादव, ध्रुब नंदन, एन एन गिरी, ललित मिश्रा, किशन सिंह, अभिषेक चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे.
