Jodhpur . जोधपुर से जम्मू जा रही गाड़ी संख्या 14803 जोधपुर-जम्मू एक्सप्रेस के दो डिब्बों में बुधवार सुबह अचानक धुआं उठने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बीकानेर के नोखा आउटर सिग्नल पर ट्रेन रोककर अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया. ट्रेन को नोखा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन लाने के बाद तकनीकी खामी को दुरुस्त किया गया. इस दौरान ट्रेन करीब तीस मिनट तक रुकी रही. इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट और लेदर बाइंडिंग में तकनीकी खराबी के कारण धुआं निकलना बताया गया.
जानकारी के अनुसार जोधपुर से जम्मू जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हडक़ंप मच गया. सूचना मिलने पर बुधवार सुबह करीब 11.10 बजे पायलट ने नोखा रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर पहले आउटर सिग्नल पर ट्रेन को तुरंत रोक दिया. करीब पंद्रह मिनट में डिब्बों में लगे अग्निशमन यंत्रों की मदद से स्थिति पर काबू पा लिया गया. इसके बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से नोखा रेलवे स्टेशन लाया गया.
नोखा रेलवे स्टेशन पर इंजीनियरिंग कर्मचारियों ने लगभग 15 मिनट में तकनीकी खामी की मरम्मत की. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट और लेदर बाइंडिंग में तकनीकी खराबी को आग लगने का कारण बताया गया. इस दौरान करीब तीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इसके बाद सुबह 11.42 बजे ट्रेन को सुरक्षित रूप से जम्मू की ओर रवाना कर दिया गया.















































































