AGRA. रेलवे की जोनल अथवा मंडल स्तर पर गठित होने वाली सलाहकार समितियों में स्थानीय स्तर पर प्रबुद्ध लोगों को चयन करने की परंपरा रही है ताकि स्थानीय मुद्दों को रेलवे के सामने प्रमुखता से उठाकर उसका निदान किया जा सके. हालांकि समय के साथ कमेटियों में सदस्यों के चयन में राजनीतिक और सामाजिक पहुंच का भी दखल बढ़ा है.
पहले तक रेलवे बोर्ड स्तर से जोनल रेलवे की समितियों ने राजनीति दलों से जुड़े नेताओं को विशेष इंस्टरेस्ट पर शामिल करने की अनुशंसा आती थी लेकिन यह परंपरा अब मंडल स्तर तक पहुंच गयी है. अब रेलवे बोर्ड सीधे “विशेष इंटरेस्ट” पर मंडल स्तर की कमेटी (DRUCC) में नाम चयन कर भेज रहा है. बीते दिनों रेलवे बोर्ड से विभिन्न जोन के अलावा मंडल स्तर पर भी ऐसी कई नामों को कमेटी में शामिल करने के लिए भेजा गया है.
इस क्रम में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (यूएमआरकेएस) के पूर्व मण्डल मंत्री राकेश अवस्थी को पुनः “मण्डल रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री सलाहाकार समिति (DRUCC)” आगरा का सदस्य मनोनीत किया गया है.
मण्डल मंत्री बंशी बदन झा ने राकेश अवस्थी से शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया एवं पुनः मनोनीत होने के बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर बंशी बदन झा ने राजामण्डी रेलवे स्टेशन और रावली महादेव स्टेशन ( ईदगाह) को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी दिया जिस पर अवस्थी जी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव को शासन और प्रशासन को भेजने का कार्य करेगे.
बंशी बदन झा का कहना है इस संबंध में माननीय आगरा सांसद प्रो एस पी सिंह बघेल जी को भी प्रस्ताव दिया है जिस पर उनका साकारात्मक आश्वासन मिला है. राजामण्डी स्टेशन को रावली स्टेशन (ईदगाह) यदि रेलवे लाइन से जुड़े जाये तो दिल्ली से मथुरा, आगरा होते हुये यात्री गाड़ी का संचालन पुर्वांचल के तरफ किया जा सकता है जिससे पर्यटन, उद्योग एवं रेल यात्रियों के साथ ही साथ रेलकर्मियों को भी सीधा लाभ मिलेगा.
