KHARAGPUR. खड़गपुर डीआरएम केआर चौधरी ने मंगलवार को मंडल के 13 रेल कर्मचारियों को सम्मानित किया. यह सम्मान कर्मचारियों को ड्यूटी के प्रति उनकी निष्ठा और ईमानदारी दिखाने के लिए दिया गया. अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जिन्होंने संदेश के आधार पर कुछ पता लगाया, जिससे गड़बड़ियां दूर हो सकी और दुर्घटनाओं को भी टाला जा सका.
इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ऐसे निष्ठावान कर्मचारी महकमे की संपदा है. रेलवे हर कर्मचारी से ऐसी ही निष्ठा और तत्परता की अपेक्षा की जाती है. यह दूसरे कर्मचारियों के लिए भी प्रेरणा का कार्य करेगा.
ये किये गये सम्मानित
