ROURKELA. दक्षिण पूर्व रेलवे ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के राउरकेला शाखा की द्विवार्षिक आम सभा सह चुनाव रविवार को आयोजित किये गये. इसमें सत्र 2025 – 2027 के लिए शाखा कार्यकारिणी कमेटी का चयन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद उपस्थित थे.
यहां कृष्ण मोहन प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि रेलवे बोर्ड ने ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ को स्थाई रूप से मान्यता प्रदान की है. यही कारण है, कि ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि सदैव कर्मचारी हित में कार्य करने के लिए संकल्पित रहते है. श्री प्रसाद ने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल पूरे भारतीय रेल में एक मात्र ऐसा रेलवे मंडल है, जहां के कर्मचारी माल के लदान में सबसे बेहतरीन सेवा प्रदान कर रहे हैं, परंतु इसके एवज में मंडल रेलवे प्रशासन, कर्मचारियों को आवश्यक बुनियादी सुविधा प्रदान करने में पूर्णतः विफल रहा है.
उन्होंने कहा कि चक्रधरपुर रेलवे मंडल में रेलवे कर्मचारियों के निवास के लिए स्थित रेलवे कॉलोनियो की स्थिति अत्यंत दयनीय बनी हुई है. रेलवे आवासों की कमी एवं रखरखाव की बदतर स्थिति होने के बावजूद , रेल कर्मचारियों को मंडल रेलवे प्रशासन समय पर हाउस रेंट अलाउंस प्रदान करने का कोई भी ईमानदार प्रयास नहीं करता है. श्री प्रसाद ने रेल की सेवा को राष्ट्र की सेवा बताते हुए अपने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और कहा कि संगठन का प्राथमिक उद्देश्य कर्म ही पूजा है, तत्पश्चात न्याय के लिए संघर्ष करो निर्धारित किया गया है. जिसका अनुपालन संगठन के प्रत्येक सदस्यों को करना चाहिए. उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि डी एन मिस्त्री मुख्य संरक्षक के बतौर उपस्थित थे.
संगठन की ओर से नामित चुनाव अधिकारी राजेश कुमार महतो एवं मंडल रेलवे प्रशासन द्वारा अधिकृत मुख्य कल्याण निरीक्षक बीके सिन्हा की उपस्थिति में सर्वसम्मति से ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ दक्षिण पूर्व रेलवे राउरकेला शाखा के सत्र 2025 -2027 के लिए 16 पदाधिकारियों का चयन किया गया.
राउरकेला की नयी शाखा कमेटी
- अध्यक्ष : सुरेंद्र कुमार विश्वकर्मा (सीनियर ट्रेन मैनेजर) राउरकेला
- कार्यकारी अध्यक्ष : शिशिर कुमार (सीनियर लोको पायलट)
- वरीय उपाध्यक्ष : अरुण कुमार पटेल (लोको पायलट गुड्स)
- उपाध्यक्ष : मनोज चौधरी (टेक्नीशियन-I)
- शाखा सचिव : डी महाराणा (टेक्नीशियन ग्रेड I)
- सहायक संयुक्त सचिव : रंजन कुमार (ट्रैक मेंटेनर IV), रामाशीष कुशवाहा (टेक्नीशियन l), विवेक कुमार सुधांशु (सहायक लोको पायलट) एवं एस राव (मेडिकल विभाग)
- सहायक सचिव : सुनील कुमार रोशन (ट्रेन मैनेजर) के यादव (ट्रैक मेंटेनर III), रूपेश महाली (टेक्नीशियन III ), एनसी साहू (ट्रैक मेंटेनर III) एवं जे गाडनायक (टेक्नीशियन -III)
- ट्रेजरर : आर के रंजन (लोको पायलट्स गुड्स)
- ऑडिटर : शैलेंद्र कुमार, (लोको पायलट गुड्स)
