DUU. रिटायर्ड रेलवे इम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन, डीडीयू की ओर से यूनियन कार्यालय में झंण्डोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर संयुक्त सचिव जयनाथ शर्मा ने झंडोतोलन किया.
झंडोतोलन उपरांत संगठन द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान समारोह शुरू हुआ. इसमें अध्यक्ष जवाहर लाल शर्मा ने सदस्यों को माल्यार्पण करने के अलावा अंग वस्त्र एवं छड़ी देकर सम्मानित किया.
सीनियर सदस्यों ने अपने सम्बोधन में कहा कि संगठन का यह कार्य काफी सराहनीय है एवं हम सबों में इस उम्र में उत्साह को बढ़ाने का कार्य कर रही है. संगठन सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्य के प्रति अपने उत्तरदायित्व तत्परता के साथ निर्वाहन कर रही है.
संगठन के ओर से भी वरिष्ठ साथियों को दीर्घायु एवं स्वास्थ्य रहने की कामना की गई. संगठन प्रतिवर्ष 15 अगस्त एवं 26जनवरी को “सम्मान समारोह”आयोजित करते चली आ रही है.
सम्मान समारोह में भाईलाल, राम लखन, चन्द्र भूषण सिंह, जयशंकर प्रसाद एवं राजेन्द्र प्रसाद को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सैकड़ों सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया. अध्यक्षता जवाहर लाल शर्मा एवं संचालन महेन्द्र उपाध्याय ने किया.















































































