KANTABANJI : ओडिशा के कांटाबांजी रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की सुबह एक ट्रेन के डिब्बे से 12 बम बरामद किए गए. यह बम सैंटला विस्फोटक फैक्ट्री के बने हुए है. रेलवे स्टेशन मास्टर के अनुसार बरामद सभी 12 बमों को विस्फोटक फैक्ट्री को वापस भेजा जा रहा है. यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि बम रेलवे डिब्बे में कैसे आये ?
आरपीएफ इस बात की जांच कर रही है कि इसे यहां कैसे लाया गया? यह किसने किया? यहां बम लाने का मकसद क्या था ? अगर कोई इन्हेंयहां तक लाया तो उसे लावारिस अवस्था में छोड़ दिये जाने का क्या मतलब हो सकता है? फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. हालांकि अचानक ट्रेन की बोगी से बम बरामद होने की सूचना से यात्रियों में भी दहशत है.
पुलिस इस आशंका से जांच कर रही है कि विस्फोट का यहां लाया जाना किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं ? कांटाबांजी इलाका माओवादी प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बम की बरामदगी को गंभीरता से लिया जा रहा है.
