Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में अब नहीं लगेंगे झटके, एलएचबी रैक से चलेगी ट्रेन

BHAGALPUR. जिले वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए रेलवे ने 13401/13402 भागलपुर – दानापुर – भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur – Danapur Intercity Express) के लिए आधुनिक लिंक हॉफमैन बुश कोच शुरू किए हैं. इस अवसर पर रविवार को भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर एक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम की शोभा मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ाई.

मौके पर मंडल रेल प्रबंधक मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (Bhagalpur – Danapur Intercity Express) के दो रेक पारंपरिक इंटीग्रल कोच फैक्ट्री कोचों से आधुनिक एलएचबी कोचों में परिवर्तित कर दिए गए हैं. उन्नत रेक का परिचालन 23 मार्च से भागलपुर और दानापुर दोनों स्टेशनों से प्रारंभ किया गया है.

मंडल रेल प्रबंधक ने मीडिया को संबोधित किया और भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया कि उसने भागलपुर के नागरिकों की इस पुरानी मांग को पूरा किया. उन्होंने रेलवे के प्रयासों की सराहना की, जो भागलपुर और दानापुर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को अधिक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प प्रदान करने के लिए किए जा रहे हैं.

भागलपुर – दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार संचालित होती रहेगी. जिससे प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा. मंडल रेल प्रबंधक मालदा मनीष कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया, जिसे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक सराहा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे अफसरों की गर्दन तक पहुंची सीबीआई के हाथ, विभागीय परीक्षा पेपर लीक का भंडाफोड़  Lucknow. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय...

रेलवे जोन / बोर्ड

प्रमोशन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल  लोको पायलटों को अलग-अलग लॉज में ठहराकर करायी जा रही थी तैयारी ...

रेलवे न्यूज

पोस्टिंग का खेल या शोषण का तरीका !, IRSTMU महासचिव आलोक चंद्र ने रेल मंत्री को भेजा पत्र  बात बड़े पते की है पर...

रेलवे जोन / बोर्ड

दानापुर रेलमंडल में संवेदनशील पदों पर रोटेशन ट्रांसफर का नियम हुआ बेमानी  संवेदक से संविदा शर्तों के अनुसार सेवा मांगने पर चलता किये गये...