TATANGAR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में फिर से सेफ्टी से बड़ी चूक सामने आयी है. यहां टाटानगर के आदित्यपुर में खड़ी मालगाड़ी की बोगिया रोल्ड होकर तेज रफ्तार से दूर खड़ी दूसरी मालगाड़ी की बोगियोंसे टकरा गयी. घटना बुधवार की सुबह करीब 9:45 बजे की है. बताया जाता है कि एनआईटी शर्मा बस्ती के समीप खड़ी मालगाड़ी की बोगियां अचानक रोल्ड हो गयी.
प्रारंभिक सूचना के अनुसार रोल्ड होकर बोगियां अनियंत्रित रूप से दौड़ते ही आदित्यपुर रेलवे यार्ड में दीवार तोड़ते हुए दूसरी ओर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई. टक्कर काफी तेज थी. दोनों मालगाड़ी रैक के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए. इसके अलावा यार्ड की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसे रेलवे में सेफ्टी की बड़ी चूक बताया जा रहा है. मामले की जांच शुरू हो गयी.
रेलकर्मियों के अनुसार जिसे समय मालगाड़ी की बोगियां रोल्ड हुई यार्ड में मजदूर काम कर रहे थे. अचानक आ रही बोगियों को देखकर उनमें भगदड़ मच गयी. किसी तरह सभी ने भागकर अपनी जान बचायी. इससे रेलवे को तो बड़ा नुकसान हुआ लेकिन जनहानि टल गई. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो मालगाड़ी की तेज टक्कर से दूसरी मालगाड़ी की बोगियां एक-दूसरे पर चढ़ गयी थी.
सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तकनीकी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल क्षतिग्रस्त डिब्बों को हटाने का काम जारी है. हालांकि इस घटना से रेल परिचालन बहुत प्रभावित नहीं हुआ है. रेलवे ने जांच के आदेश दिये है. अब यह पता लगाया जा रहा है कि मालगाड़ी की बोगियां रोल्ड होने के लिए कौन लोग जिम्मेदार है? क्या चक्कों के नीचे स्कीट नहीं लगाया गया था? अथवा किसी और कारण से बोगियां रोल्ड हो गयी?













































































