KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने आज खड़गपुर-रानीताल (केजीपी-आरएनटीएल) खंड का व्यापक निरीक्षण किया. उनके साथ खड़गपुर के मंडल रेल प्रबंधक के.आर. चौधरी और मंडल के वरिष्ठ अधिकारी भी थे.
निरीक्षण में खंड के प्रमुख स्टेशनों बेलदा, जलेश्वर, रूपसा, बालेश्वर, सोरो, सबीरा और रानीताल स्टेशनों को शामिल किया गया. इस निरीक्षण में अमृत स्टेशन परियोजना और चल रही तीसरी लाइन परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. महाप्रबंधक ने स्टेशन के सौंदर्यीकरण, यात्री सुविधाओं में वृद्धि और सुविधाओं के आधुनिकीकरण सहित बुनियादी ढांचे के विकास की प्रगति की समीक्षा की.
निरीक्षण के हिस्से के रूप में जीएम श्री मिश्रा ने स्टेशन यार्ड और विभिन्न बिंदुओं और क्रॉसिंगों की बारीकी से जांच की, परिचालन बुनियादी ढांचे, सुरक्षा मानकों और आवाजाही दक्षता का आकलन किया. उन्होंने पैनल रूम का भी निरीक्षण किया और सिग्नलिंग सिस्टम और नियंत्रण तंत्र की समीक्षा की, जो सुचारू ट्रेन संचालन सुनिश्चित करते हैं.
यात्री सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, शौचालय, पेयजल सुविधाएं, प्लेटफॉर्म की सतह, प्रकाश व्यवस्था और बैठने की व्यवस्था का मूल्यांकन किया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अमृत भारत पहल के तहत परिकल्पित उन्नत मानकों को पूरा करते हैं. दिव्यांगजनों के लिए साफ-सफाई, साइनेज और आवागमन की आसानी की भी समीक्षा की गई.
निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने सभी विकास कार्यों के समय पर और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन के महत्व पर जोर दिया, परियोजना टीमों से सुरक्षा और दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने ऑन-ग्राउंड स्टाफ से भी बातचीत की और उन्हें परिचालन उत्कृष्टता और यात्री संतुष्टि बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
प्रेस विज्ञप्ति
