Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

SECR : रेलकर्मियों ने सतर्कता दिखाकर टाल दिया हादसा, जीएम ने पांच को किया सम्मानित

BILASPUR. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाप्रबंधक  तरुण प्रकाश द्वारा मासिक संरक्षा संगोष्ठी में ड्यूटी के दौरान सक्रियता दिखाते हुए रेल हादसों को रोकने वाले पांच रेलकर्मियों को सम्मानित किया. कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार दिया गया. जीएम ने कहा कि ये पुरस्कार रेल संरक्षा के प्रति रेलकर्मियों के समर्पण और उत्कृष्ट कार्यक्षमता को दर्शाते है जो रेल यात्रा को निश्चिंत और सुरक्षित बनाने में सहायक है.

महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने सभी रेल के सजग प्रहरियों को पुरस्कृत करते हुए उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की. उन्होने कहा कि यह सम्मान अन्य कर्मचारियों को भी प्रेरित करेगा. संरक्षित  रेल परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है.  इस अवसर पर जोन के सभी विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित थे.

इन्हें मिला पुरस्कार 

1. 27.02.2025 को लोको पायलट मनोज कुमार सिंह ने ड्यूटी के दौरान तिरोड़ा स्टेशन में सिग्नल गाड़ी खड़ा करते समय पाया की यार्ड की अप मेन लाईन के ओएचई में असामान्य कंपन है. तब लोको में वीसीबी ओपन हो गया था. गाड़ी को खड़ी कर सहायक लोको पायलट के साथ जांच की और पाया कि ओएचई कांटेक्ट वायर नीचे लटक रहा था. तत्काल इसकी सूचना देकर दूसरी गाडियों के पैन्टों को क्षतिग्रस्त होने से बचाया .

2. 01.07.25 को बीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने ड्यूटी के दौरान एक मालगाड़ी के 19 वैगन के साथ ट्रेन पार्ट होने की घटना का पता लगाया और तत्काल इसकी सूचना विभाग को दी. इस तरह कार्यवाही कर ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया.

3. 11.07.25 को आकाश दास ने ड्यूटी के दौरान भनवारटंक-खोडरी के मध्य अप लाइन में एसईजे स्टॉक रेल फ्रेक्चर देखा और तत्काल इसकी सूचना  देकर उसकी मरम्मत करायी. इसके बाद आगे की कार्यवाही ट्रैक को रेल यातायात के लिए ठीक किया गया.

4. 16.07.2025 को कोमल ने गतौरा-बिलासपुर सेक्शन में ड्यूटी के दौरान अप लाइन ब्रिज़ नं 06 पर रेल फ्रेक्चर देखा और उसी ट्रैक पर आ रही पैसेंजर गाड़ी (गं-58203) को बैनर फ़्लैग लगाकर रोका. इसके बाद रेल फैक्चर को फिश प्लेट बांधकर ट्रेन को सुरक्षित पास करवाया.

5. 22.06.2025 को प्रवीण कुमार ने ड्यूटी के दौरान बाकल स्टेशन से गुजरते समय एक असामान्य तेज झटका महसूस किया. ट्रैक का निरीक्षण करने पर पाया कि प्वाइंट क्रॉसिंग की पटरी टूटी हुई है. तत्काल सूचना सर्वसंबंधित को दी. ट्रैक को दुरुस्त कर रेल यातायात बहाल किया गया.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अभी अभी

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

PATNA. रेलवे की विभागीय पदोन्नति परीक्षा हमेशा से ही विवादों में घिरी रही है. रेलवे बोर्ड स्तर पर इसमें आपेक्षित सुधार को लेकर कार्य...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

कई घटनाओं के बाद भी अनसेफ वर्किंग में नहीं हो रहा सुधर, डीआरएम तक पहुंचा मामला   ट्रैकमेंटेनर और ट्रालीमैन पर मारपीट करने का आरोप,...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

निवेश योजना का शिकार बने 53 रेलकर्मियों ने डीआरएम को दी संयुक्त शिकायत  रेलवे में कार्य करने के दौरान निजी एजेंसी को प्रमोट कर...

आरपीएफ/जीआरपी

NEW DELHI. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ऑन ड्यूटी हेड कांस्टेबल को आरपीएफ के अधिकारी ने तमाचा जड़ दिया है. यह घटना रेलवे स्टेशन...