MUMBAI. jरेलवे प्लेटफॉर्म पर फर्जी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF)) सहायक उप निरीक्षक (ASI) की वर्दी पहनकर घूम रहे एक युवक को आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया. आरोपी ने न केवल वर्दी पहनी थी, बल्कि असली ASI से सेल्फी मांगकर और झूठी पोस्टिंग बताकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की. घटना 12 नवंबर को कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 पर हुई, जहां आरोपी को अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी कल्याण को सौंपा गया.
संदेह होने पर आरोपी को आरपीएफ थाना कल्याण ले जाया जा रहा था, तभी वह भागने लगा. आरक्षक मंगेश थेरे, रितेश त्रिपाठी और CIB कल्याण के आरक्षक नीलकंठ गोरे ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और थाने लाया गया.
थाने में पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम अविनाश राजाराम जाधव (उम्र 25 वर्ष), पता- इडा, भूम, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र बताया. ID कार्ड मांगने पर उसने कबूल किया कि वह आरपीएफ में ASI पद पर कार्यरत नहीं है. इस मामले में BNS की धारा 204, 205 और रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.













































































