Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

HOLI SPECIAL : बिहार के लिए चार स्पेशल ट्रेनें चलायेगी Western Railway, जाने दिन और समय ….

MUMBAI. पश्चिम रेलवे (Western Railway) ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली त्योहार के दौरान उधना एवं दानापुर तथा अहमदाबाद एवं दानापुर स्टेशनों के बीच विशेष किराये पर चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है. इसमें उधना-दानापुर स्पेशल (8 फेरे) के अलावा अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (2 फेरे) शामिल है.

ट्रेन संख्या 09053/09054 उधना-दानापुर स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09053 उधना-दानापुर स्पेशल सोमवार, 10 मार्च, 2025 को 14.15 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और बुधवार को 00.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09054 दानापुर-उधना स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयान, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या: 09011/09012 उधना-दानापुर स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09011 उधना- दानापुर स्पेशल मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को 11.25 बजे उधना से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 1330 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09012 दानापुर- उधना स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को 16.45 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान, बारडोली, नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया नरसिंहपुर, मदन महल, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या: 09021/09022 उधना-दानापुर स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09021 उधना-दानापुर स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को उधना से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 00.45 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09022 दानापुर-उधना स्पेशल शुक्रवार, 14 मार्च, 2025 को दानापुर से 06.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सयान, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागौर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.

ट्रेन संख्या 09407/09408 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल (2 फेरे): ट्रेन संख्या 09407 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल मंगलवार, 11 मार्च, 2025 को अहमदाबाद से 09.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्या 09408 दानापुर- अहमदाबाद स्पेशल बुधवार, 12 मार्च, 2025 को दानापुर से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टे्शनों पर रुकेगी.इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे. ट्रेनों के समय, ठहराव और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे न्यूज

PATNA. इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवं महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे...

Breaking

टेल्को के जेम्को क्षेत्र से दो दिन पहले नाटकीय ढंग से हुई थी स्क्रैप माफिया अशोक यादव की गिरफ्तारी  आदित्यपुर आरपीएफ की जांच ने...

रेलवे जोन / बोर्ड

KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बड़े फंड का इंतजाम किया गया है. रेलवे सेंट्रल एसबीएफ फंड से...