Gwalior. ग्वालियर आरपीएफ की टीम ने आधी रात को रेलवे यार्ड मे चोरी करते तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवकों के पास से हजारों रुपए की रेलवे संपत्ति बरामद की गयी है. युवकों से पूछताछ की जा रही है. आरपीएफ की टीम यह पता लगाने का प्रयास कर रही है इससे पहले कहा-कहा चोरी को अंजाम इन लोगों ने दिया है.
एसआई आरपीएफ रविन्द्र सिंह राजावत ने मीडिया को बताया कि रात को आरपीएफ थाने की पुलिस गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान पुलिस रेलवे स्टेशन के यार्ड की तरफ पहुंची. वहां तीन चोर रेलवे संपत्ति चोरी करके ले जाते हुए दिखाई दिए. गश्त कर रहे एएसआई देवेश कुमार और प्रधान आरक्षक विनय कुमार ने आरपीएफ बल के साथ उनका पीछा किया. चोर भागने लगे, लेकिन आरपीएफ पुलिस की घेराबंदी के कारण वह भाग नहीं सके और पकड़े गए.
आरपीएफ कर्मियों ने चोरों को गिरफ्तार किया. उनके पास से कोच अंडर गियर वायर 164 एम क्षतिग्रस्त अवस्था, कोच अंडर गियर वायर 64 एम क्षतिग्रस्त अवस्था और पन्ड्रॉल क्लिप 10 अदद सहित करीब 33 हजार 500 रूपए का सामान बरामद किया गया. पकड़े गए चोरों की पहचान लखन परिहार निवासी गौसपुर नंबर 1, राहुल बाथम उर्फ नीलू निवासी सुभाष नगर और ग्यासीराम बाथम निवासी सुभाष नगर के रूप में हुई है.
पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि इन चोरों ने इससे पहले कहां-कहां चोरी को अंजाम दिया है. पुलिस अफसरों का मानना है कि पूछताछ से इन चोरों द्वारा की गई अन्य चोरियों की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है.
