RANCHI. चांडिल रेलवे स्टेशन के समीप शुक्रवार की सुबह दो मालगाड़ियों की टक्कर के बाद अस्त-व्यस्त रेल परिचालन 30 घंटे बाद एक लाइन पर बहाल कर लिया गया है. पुरुलिया-चांडिल लाइन के अप लाइन पर रविवार 10 अगस्त की सुबह मालगाड़ी चलाकर ट्रैक का परिक्षण किया गया. इसके बाद पहली पैसेंजर ट्रेन के रूप में जयपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को यहां से गुजारा गया. अभी डाउन लाइन को स्थापित करने का काम तेजी से कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand के चांडिल में दो मालगाड़ियों की टक्कर, टाटा-बोकारो लाइन जाम, कई ट्रेनें रद्द
हालांकि इसमें अभी 12 घंटे से अधिक का समय लगने की बात कही जा रही है. दो मालगाड़ियों की टक्कर में यहां 22 से अधिक बोगियां क्षतिग्रस्त हो गयी थी. इसके अलावा दोनों लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से चांडिल-बोकाराे सेक्शन पर ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया था.
इस भीषण दुर्घटना में दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए और लोकोमोटिव क्षतिग्रस्त हो गए. हादसे के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन पूरी तरह ठप हो गया था. इसे बहाल करने काम चल रहा है. इस कार्य में 400 से अधिक मजदूरों को लगाया गया है.
हादसे की वजह जानने के लिए रेलवे के स्तर पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया. इसके अलावा आद्रा डिवीजन और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के स्तर पर भी कारणों की जांच की जा रही है. अब तक हादसे का कारण सामने नहीं आ सका है. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि तकनीकी कारण से डिरेल्ट हुई एक मालगाड़ी के वैगन की दूसरी मालगाड़ी से हुई टक्कर में यह बड़ा हादसा हुआ.
