- रेलवे अफसरों की गर्दन तक पहुंची सीबीआई के हाथ, विभागीय परीक्षा पेपर लीक का भंडाफोड़
Lucknow. पूर्व मध्य रेलवे के पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन (DDU Railway Division) में पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए Sr DEE (OP) सुशांत पाराशर समेत कुछ आठ अफसरों को मिलकर 26 रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 3 और 4 मार्च 2025 की मध्य रात्रि चलाये गये अभियान में विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का भंडाफोड़ किया. अब तक 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये जाने की खबर है. यह राशि प्रश्न प्रत्र लीक करने के एवज में उगाही गई थी.

सीनियर डीईई ओपी सुशांत परासर
सीबीआई की ओर से कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व मध्य रेलवे ने 4 मार्च, 2025 को मुख्य लोको निरीक्षकों के पदों के लिए विभागीय परीक्षा निर्धारित की थी. DDU Railway Division में गोलमाल की सूचना पर सीबीआई ने जब छापेमारी की तो 3 स्थानों पर कुल 17 उम्मीदवारों के पास हस्तलिखित प्रश्नपत्रों की फोटोकॉपी पाई गई.
आगे की जांच में पता चला कि सीनियर डीईई (ओपी) को उक्त परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी. उसने अपने हाथ से अंग्रेजी में प्रश्न लिखे थे और कथित तौर पर इसे एक लोको पायलट को दिया था जिसने इसे हिंदी में अनुवाद किया और आगे इसे एक ओएस (ट्रेनिंग) को दिया गया. कथित ओएस (ट्रेनिंग) ने कथित तौर पर इसे कुछ अन्य रेलवे कर्मचारियों के माध्यम से उम्मीदवारों को दिया.

सीबीआई की पूछताछ
सुबूत व साक्ष्य सामने आने के बाद सीबीआई की टीम ने मुख्य आरोपी सीनियर डीईई (ओपी) सुशांत परासर समेत अन्य रेलवे कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें 17 विभागीय उम्मीदवार लोको पायलट के रूप में काम कर रहे हैं. इन लोगों ने कथित तौर पर प्रश्नपत्र के लिए पैसे का भुगतान किया था. मिली सूचना पर सीबीआई की टीम ने 3-4 मार्च 2025 की रात को प्रश्नपत्रों की प्रतियों के साथ सभी को रंगे हाथों धर दबोचा.
इन 17 उम्मीदवारों को मिलाकर कुल 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार करने की सूचना है. सीबीआई ने कुल 8 स्थानों पर तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप 1.17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये. सीबीआई ने हाथ से लिखे प्रश्नपत्रों के साथ-साथ उनकी फोटो-कॉपी जब्त कर लिया है. जब इनका मिलान मूल/वास्तविक प्रश्नपत्र से किया गया है तो पाया गया सभी उससे मेल खाते हैं. इसके बाद सीबीआई ने सीनियर डीईई ओपी को गिरफ्तार किया. जांच के घेरे में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुरजीत कुमार का नाम भी आया है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को सीबीआई टीम लखनऊ ले गयी.
इन्हें किया गया गिरफ्तार
