- प्रमोशन में अधिकारियों और कर्मचारियों की मिलीभगत से चल रहा था खेल
- लोको पायलटों को अलग-अलग लॉज में ठहराकर करायी जा रही थी तैयारी
Lucknow. पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलवे डिवीजन (DDU Railway Division) में सीबीआई की टीम ने सोमवार की रात छापेमारी कर रेलवे लोको पायलटों की प्रमोशन परीक्षा में होने वाले बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा किया है. इसमें मामले में सीबीआई ने 09 लोको पायलटों समेत कुछ रेलवे कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया है. सीबीआई की टीम मामले की जांच कर रही है. पूरा मामला लोको पायलटों की इंस्ट्रक्टर में विभागीय प्रमोशन परीक्षा से जुड़ा हुआ है.
पूर्व मध्य रेलवे जोन के पंडिल दीनदयाल डीडीयू रेल मंडल में पीडीडीयू नगर में सीबीआई ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है. इसमें रेलवे के कुछ लोको पायलटों को विभिन्न लोकोशन से पकड़ा गया है. इन लोगों को पीडीडीयू नगर स्थित रेलवे इंटर कॉलेज में मंगलवार को होने वाली परीक्षा में शामिल होना था. बताया जा रहा है कि इसके बड़ी रकम लेकर इन लोगों को पहले से ही प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिये गये थे और परीक्षा की तैयारी करायी जा ही थी. यह खेल विभागीय रेलवे अधिकारियों और कुछ रेलकर्मियों की मिलीभगत से चल रहा था.
इंस्ट्रक्टर की परीक्षा के लिए दो माह पहले ही आवेदन लिए गए थे. परीक्षा पास कराने की गारंटी लेकर कुछ लोको पायलटों से लाखों की वसूली किये जाने की सूचना है. इसमें परीक्षा से एक दिन पहले 09 लोको पायलटों को कालीमहाल स्थित राज गार्डेन में ठहराया गया था. कुछ लोको पायलटों को दाे अन्य स्थानों भी ठहराया गया था. लोको पायलटों को पहले ही प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने की सूचना पर सीबीआई ने रात दस बजे कालीमहाल के राज गार्डेन में छापा मारा. यहां से 09 लोको पायलट हिरासत में लिया गया. सीबीआई ने कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा है.
सीबीआई की ओर से अब तक गिरफ्तारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी है. इस मामले में रेलवे अधिकारी भी मुंह खोलने से परहेज कर रहे. हिरासत में लिये गये लोको पायलटों से सीबीआई की टीम पूछताछ की जा रही है. सीबीआई सूत्रों के अनुसार प्रमोशनल परीक्षा पास कराने के लिए बड़ी रकम का लेन-देन किया गया है. इसकी जांच चल रही है जल्द ही पूरा खुलासा किया जायेगा.
