MUMBAI. मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने समय यात्रियों की भीड़ बढ़ने से मची अफरा-तफरी के बीच भगदड़ में 10 यात्री घायल हो गये. रेलवे ने दो लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. घटना बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुआ. भगदड़ में 10 लोग घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 8 घायलों की हालत स्थिर है और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर रविवार सुबह 3 बजे के करीब यह घटना हुई. प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर ज्यादा भीड़ थी. यात्री 22921 नंबर की बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. जिसके सुबह 5:10 बजे रवाना होने का समय था. इस दौरान जब ट्रेन आई तो चढ़ने की जल्दी में भगदड़ मच गई. बीएमसी के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने पुष्टि की है कि 10 घायल यात्रियों को भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी 8 की हालत स्थिर है.
घायल यात्रियों की पहचान
घायल यात्रियों के नाम इस प्रकार हैं: 40 वर्षीय शब्बीर अब्दुल रहमान, 28 वर्षीय परमेश्वर सुखदार गुप्ता, 30 वर्षीय रवींद्र हरिहर चुमा, 29 वर्षीय रामसेवक रवींद्र प्रसाद प्रजापति, 27 वर्षीय संजय तिलकरम कांगय, 18 वर्षीय दिव्यांशु योगेंद्र यादव, 25 वर्षीय मोहम्मद शरीफ शेख घायल हैं. वहीं 19 वर्षीय इंद्रजीत सहनी और 18 वर्षीय नूर मोहम्मद शेख की हालत गंभीर बताई गई है.
रेलवे की तैयारी धरी रह गयी
रेलवे अधिकारी भगदड़ के कारणों की जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि सामान्य श्रेणी के डिब्बे में लोग सवार होने के लिए तैयार थे. ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आ रही थी तो यात्रियों ने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. इसके चलते भगदड़ मची और लोग घायल हो गये. रेलवे पूरे मामले की जांच कर रहा है.
रेलवे ने कहा
ठाणे सेंट्रल रेलवे के डिप्टी कमिश्नर मनोज नाना पाटिल ने बताया कि “अंत्योदय एक्सप्रेस एक साप्ताहिक ट्रेन है जो हर रविवार को चलती है. ट्रेन अनारक्षित है. आम लोग आसानी से इस ट्रेन का खर्च उठा सकते हैं, इसलिए इस ट्रेन में आमतौर पर भीड़ होती है. हमारी टीम यहां मौजूद थी, लेकिन लोग अचानक सीट के लिए लोग दौड़ पड़े. इस घटना में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. हम तथ्यों की जांच कर रहे हैं।”