Muzaffarpur. ECR जाने के मुजफ्फरपुर रेलमंडल में एक हादसे में ऑन डयूटी ट्रैक मेंटेनर मनीष कुमार की मौत हो गयी. SSE/PWI मुजफ्फरपुर के अंतर्गत कार्यरत मनीष कुमार सुबह में टूटी चाबी के टुकड़े को निकलने में जुटे थे. अचानक चाबी का टुकड़ा छिटक कर उनकी आंख पर जा लगा. वह लहूलुहान होकर गिर पड़े. उनकी दायीं आंख पूरी तरह बाहर आ गई. यह घटना किलोमीटर संख्या 86/6-8 यार्ड लुप लाइन में घटी.
साथी कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले गये. हालांकि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि अगले माह ही उनकी शादी थी. रेल प्रशासन ने मामले में तत्काल संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की है. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने घटना पर दु:ख जताया है.
