- एडीजी रेल ने आईजी आरपीएफ एनसीआर को किया सम्मानित
PRAYAGRAJ. महाकुंभ का समापन हो चुका है. सदी के इस महान आयोजन में हिस्सा लेकर अपनी-अपनी भागीदारी निभाने वालों के पास जो अनुभव है उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल हो रहा है. अधिकारी अपने अनुभवों को एक-दूसरे से साझा कर कार्य की तरीफ कर रहे तो अपने अनुभव भी शेयर कर रहे हैं.
इस दौरान प्रयागराज में आयोजित एक समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेलवे अभिषेक यादव ने आरपीएफ (RAILWAY PROTECTION FORCE) की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आरपीएफ का असाधारण अनुशासन और समर्पण देखने को मिला. आरपीएफ की टीम में जो दक्षता और व्यावसायिकता है वह उन्होंने जीवन में किसी फोर्स में नहीं देखा.

अभिषेक यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, रेलवे
एसएसपी रेल अभिषेक यादव ने कहा कि आरपीएफ ने जिस तरह भारी भीड़ का प्रबंधन किया वह उनकी दक्षता, क्षमता और समर्पण की मिशाल है. उन्होंने बहुत सारे फोर्सेस के साथ काम किया है लेकिन आरपीएफ से अधिक प्रोफेशनल फोर्स अपने जीवन में नहीं देखा. उससे बहुत कुछ सीखने और समझने का मौका मिला है.
वहीं महाकुंभ मेला 2025 के सफल समापन के बाद एडीजी/रेलवे/यूपी श्री प्रकाश डी ने भी आरपीएफ आईजी एएन सिन्हा को सम्मानित किया. एडीजी रेलवे ने आरपीएफ आईजी से मिलकर उन्हें नेतृत्व को अनुकरणीय बताया और कहा कि सुरक्षित तीर्थयात्रा के पीछे सामूहिक प्रयास सफल रहा जिसकी जितनी सराहना की जाये कम है.
