JAMSHEDPUR. टाटा नगर ब्रांच 1 में स्वर्गीय नील सेन प्रधान को रेलवे मेंस यूनियन नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. आयोजित शोक सभा में लोगों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार के प्रति संवेदना जतायी. इस दौरान उनकी आत्मा को शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. बीते दिनों नील सेन का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था.
इसके बाद सभी लोगों ने नील सेन की तस्वीर पर बारी-बारी से श्रद्धा पुष्प अर्पित किए. इस क्बारम में कॉमरेड एमके सिंह, जवाहर लाल, एके सिंह, वीके ठाकुर, आरपी सिंह, आर के सिंह इत्यादि ने यूनियन में नील सेल द्वारा किये गये कार्यों को याद किया. नेताओं ने यूनियन के प्रति उनकी निर्भीकता एवं उनके सामाजिक कार्यों की सराहना भी की.

यूनियन कार्यालय में आयोजित शोक सभा उपस्थित लोग
शोक सभा में जवाहर लाल, एम के सिंह, ए के सिंह, एस एन शिव,संजय सिंह,वी के ठाकुर,एम पी गुप्ता, बाबू बी के शर्मा, एस पाल, पी के सिंह, आई डी प्रसाद, शकील अहमद, विजित कुमार, आर पी सिंह, एस शंकर, एस के दत्ता, ओम प्रकाश, एस लंका, आर के सिंह,सुरेश कुमार सिंह, एस एन राय, मुन्ना सिंह, राजेश पासवान, दिलीप चटर्जी आदि शामिल हुए.
