MUMBAI. दादर रेलवे स्टेशन पर नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय में 35 वर्षीय यात्री की आत्महत्या मामले में पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. इनमें घाटकोपर के एक पूर्व नगरसेवक की पत्नी शामिल हैं. इस मामले की गहन छानबीन दादर पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है.
दादर पुलिस ने 9 अगस्त को नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय से एक युवक का शव बरामद किया था. छानबीन के बाद पता चला कि मृत युवक का नाम बाबासाहेब साबले है और वह घाटकोपर का रहने वाला था. इस मामले में पुलिस ने मृत साबले की पत्नी सुनीता से पूछताछ की तो पता चला कि एक महिला से यौन उत्पीड़न के झूठे मामले में फंसाए जाने के बाद वह मानसिक तनाव में था. पत्नी का कहना है कि इसी मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए साबले हिंगोली चला गया था. वहां से लौटते समय उसे गिरफ्तारी का डर सता रहा था, इसीलिए उसने नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय में अपने मफलर की मदद से आत्महत्या की होगी.
इस मामले में सोमवार रात को सुनीता की शिकायत पर दादर पुलिस ने रासिला चौहान, उनके पति महेंद्र चौहान, संतोष चौहान और अंतेश चौहान और किरण लांडगे के खिलाफ आत्महत्या के लिए भारतीय न्याय संहिता में उकसाने की धारा 108, 351 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. अभी तक पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया गया है.