KOLKATA. संतरागाछी रेलवे स्टेशन के टैक्सी स्टैंड के पास उत्तर दिशा में स्थित वर्तमान टिकट बुकिंग काउंटर को 15 अप्रैल 2025 को बंद कर दिया जाएगा. अब यह बुकिंग काउंटर नये भवन में शिफ्ट हो जायेगा. कोना एक्सप्रेस-वे की ओर उत्तर दिशा में नए स्टेशन भवन के भूतल पर बुकिंग काउंटर को स्थानांतरित करने की प्रक्रिया 14 अप्रैल की रात से शुरू कर दी गयी है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार टिकट काउंटरों को नये स्थान पर स्थानांतरित करने से यात्रियों और रेल उपयोगकर्ताओं को सुविधा और आसानी होगी. वर्तमान में 2 अनारक्षित टिकट बुकिंग काउंटर (यूटीएस) और 1 आरक्षण काउंटर (पीआरएस) नए स्थान यानी नए स्टेशन भवन के भूतल पर चालू किए जाएंगे.
वर्तमान “सहयोग” (पूछताछ) काउंटर को भी नए स्थान पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा. टिकट काउंटरों के अलावा, यात्रा करने वाले यात्रियों को अपनी अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा के लिए एटीवीएम भी लगाए गए हैं. नए स्टेशन भवन का भूतल प्लेटफॉर्म नंबर 6 से सटा हुआ है और अन्य सभी प्लेटफार्मों से जुड़ा है.
रेल यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए, भूतल पर 2 ट्रैवलेटर और 5 लिफ्ट पहले से संचालित है. शौचालय/मूत्रालय ब्लॉक और रैंप भी यहां यात्रियों को मिलेंगे. यात्रियों की सुविधा के लिए भूतल पर द्वितीय श्रेणी का प्रतीक्षालय भी होगा. यहां पहुंचाने के रास्ते को भी विकसित किया गया है. रेलवे की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यात्रियों को सुखद यात्रा अनुभव के लिए रेलवे विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्ध है. आने वाले दिनों में संतरागाछी स्टेशन पर और अधिक यात्री सुविधाएं बढ़ायी जायेंगी.
प्रेस विज्ञप्ति
