CKP.सीनी रेल सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने जागरूकता अभियान चलाकर मानव तस्करी रोकने को लेकर लोगों को जागरूक किया. यह अभियान विभिन्न स्टेशनों पर यात्रियों के बीच चलाया गया. इसमें यात्रियों को मानव तस्करी से संबंधित जानकारी दी गयी.
अभियान में एएसआई शैलेन्द्र कुमार यादव ने यात्रियों को मानव तस्करी, बचपन बचाओ अभियान, महिला सुरक्षा, और रेलवे सुरक्षा से संबंधित मुद्दों को लेकर जागरूक किया. यात्रियों को बताया कि चलती ट्रेन में अनजान व्यक्तियों से खाने-पीने की चीजें न लें, पायदान पर न बैठें और किसी भी हालत में चलती ट्रेन से न उतरें और न ही चढ़ें.
यही नहीं आरपीएफ ने रेल लाइन पार नहीं करने, रेलवे स्टेशन पर गंदगी नहीं फैलाने की सलाह दी. कहाकि धूम्रपान सार्वजनिक स्थान पर वर्जित है और इसका पालन नहीं करने पर जुर्माना देना पड़ सकता है.
आरपीएफ ने यात्रियों को आपात स्थिति में 139 नंबर पर कॉल करने की सलाह दी. कहा कि इससे यात्रियों को हर तरह की सहायता तुरंत मिल सकेगी.
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अमल कुमार घोष के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में हेड कांस्टेबल बालचंद साहु, मनोज कुमार, राकेश मीणा और मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के संघ मित्र रंजन कारूवा, श्रीनिवासन कारूवा आदि शामिल थे.
