- खान-पान की गुणवत्ता व यात्री सुविधाओं से जुड़ी तस्वीर लेने पर रेलवे ने नहीं की स्थिति स्पष्ट
Railway Station Photography Ban : यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी के बाद पूर्वी रेलवे ने सभी ‘ब्लॉगर’ और ‘यूट्यूबर’ से खास आग्रह किया है. पूर्वी रेलवे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में उसके अधिकार क्षेत्र के तहत आने वाले स्टेशनों की न तो विस्तृत फोटो खींचे और न ही इनके वीडियो बनाएं. उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी निगरानी बढ़ाएंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी महत्वपूर्ण स्टेशनों की विस्तृत तस्वीरें नहीं ले सके.
रेलवे ने कदम पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा केस को ध्यान में रखते हुए उठाया है. बता दें कि, ज्योति ट्रेवल ब्लॉगिंग किया करती थी और हर जगह का वीडियो शूट करती थी. आरोप है कि ज्योतिन इन वीडियोज के बहाने दुश्मन देश पाकिस्तान को भारत की जानकारी दिया करती थी.
अधिकारी ने कहा कि कुछ ब्लॉगर या यूट्यूबर रेलवे स्टेशनों के ‘वीडियो ब्लॉग’ बनाने की कोशिश करते हैं, जो बहुत ही चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सभी सेक्शन और मंडलों में प्रतिबंध लागू हैं, लेकिन कुछ लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा सभी ब्लॉगर और यूट्यूबर से अनुरोध है कि वे अब ऐसी गतिविधियां न करें. सुरक्षा से समझौता नहीं किया जा सकता, इसलिए यह पाबंदी जरूरी थी.’’
स्पेशल परमीशन लेकर ही कर सकेंगे शुटिंग
प्रवक्ता ने बताया कि मीडिया या फिर न्यूज चैनलों को किसी प्रोग्राम की अगर कवरेज करनी है तो इसके लिए स्पेशल परमीशन मिल सकती है लेकिन आम नागरिकों को स्टेशन या परिसर की फोटो लेने या वीडियो बनाने की इजाजत नहीं है.
रेलवे की कमियों को कैसे उजागर करेंगे लोग !
हालांकि इसका दूसरा पहलू भी लोग यह निकाल रहे हैं कि रेलवे इस आदेश के माध्यम से सिस्टम की कमियों को सामने लाने से रोकना चाहता है. ऐसा करने से अब तक सेवाओं की गुणवत्ता को लेकर जो खुलासे वीडियो और फोटो से किये जाते रहे है उन पर अघोषित रूप से रोक लग जायेगी?
