Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे जोन / बोर्ड

Budget : रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित, सुरक्षा पर खर्च होंगे एक लाख 16 हजार करोड़

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पत्रकारों को किया संबोधित, बजट प्रावधानों की दी जानकारी 
  • 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें के निर्माण वाली परियोजना को दी गयी मंजूरी 

Indian Railways News. केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया. केंद्रीय बजट 2025-26 में भारतीय रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये के पूंजीगत परिव्यय का आवंटन किया गया है. इस वर्ष के बजट में रेलवे की चार लाख साठ हजार करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं का उल्लेख है. सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए, बजट में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से भारतीय रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए इस वर्ष व्यय के लिए एक लाख सोलह हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 03.02.2025 को भारतीय रेलवे के लिए बजट के राज्यवार आवंटन के बारे में वर्चुअल मोड के माध्यम से मीडियाकर्मियों को जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंस में रेलवे के अधिकारियों ने भी भाग लिया. ब्रीफिंग के दौरान, माननीय रेल मंत्री ने रेलवे के बुनियादी ढांचे के पुनरुद्धार के लिए राज्यवार आवंटन और निवेश की घोषणा की. इस केंद्रीय बजट में, पश्चिम बंगाल राज्य के लिए 13955 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो 2009-2014 के दौरान किए गए 4380 करोड़ रुपये के आवंटन से तीन गुना अधिक है.

  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को कहा कि अगले वित्त वर्ष के बजट में रेलवे के लिए 2.52 लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं और 17,500 साधारण डिब्बे, 200 वंदे भारत और 100 अमृत भारत ट्रेनें बनाने जैसी परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.

बंगाल में  बुनियादी ढांचा विकास में 68000 करोड़ रुपये किये जा रहे खर्च 

पश्चिम बंगाल में 101 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है. विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में लगभग 68,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल राज्य में 09 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. पिछले 10 वर्षों में 1290 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाई गई हैं.

खड़गपुर डीआरएम योजनाओं की जानकारी देते

ओडिशा के लिए 13 गुना बढ़ाकर 10595 करोड़ रुपये का आवंटन

ओडिशा राज्य के लिए, 10,599 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो 2009-2014 के दौरान किए गए 838 करोड़ रुपये के आवंटन से 13 गुना अधिक है. ओडिशा में 59 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है.

अब तक, राज्य में बुनियादी ढांचे और रेलवे संपर्क को बढ़ाने के लिए लगभग 78,000 करोड़ रुपये का निवेश पहले ही स्वीकृत किया जा चुका है. राज्य में ब्रॉड-गेज नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण पहले ही हासिल किया जा चुका है. राज्य में वर्तमान में 06 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं. राज्य में 1898 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के लिए कवच तकनीक की स्थापना के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है.

झारखंड का रेल बजट 16 गुणा बढ़ा, नया ट्रैक बिछाने पर खर्च होंगे 56,694 करोड़ 

झारखंड राज्य के लिए, 7,306 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है, जो 2009-2014 के दौरान किए गए 457 करोड़ रुपये के आवंटन से 16 गुना अधिक है. झारखंड में 57 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकास किया जा रहा है.

रांची में रेलवे योजनाओं की जानकारी देते डीआरएम जेएस बिंद्रा

राज्य में बुनियादी ढांचे और रेलवे संपर्क को बढ़ाने के लिए 59,935 करोड़ रुपये के निवेश को पहले ही मंजूरी दी गई है. राज्य में ब्रॉड-गेज नेटवर्क का 100% विद्युतीकरण पहले ही हासिल किया जा चुका है राज्य में 1693 किलोमीटर रेलवे ट्रैक के लिए कवच तकनीक की स्थापना के लिए पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. राज्य में पिछले 10 वर्षों में 1311 किलोमीटर नई रेलवे पटरियां बिछाई गई हैं.

संतरागाछी-खड़गपुर चौथी लाइन के डीपीआर को इस साल मिल सकती है मंजूरी : डीआरएम खड़गपुर

डीआरएम खड़गपुर, केआर चौधरी ने वीसी के दौरान उपस्थित पत्रकारों को खड़गपुर मंडल में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संतरागाछी और खड़गपुर के बीच नई चौथी लाइन के लिए डीपीआर को इस वर्ष मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिससे उपनगरीय मार्ग में यातायात की भीड़भाड़ से काफी राहत मिलेगी. भीड़भाड़ की समस्या को हल करने के लिए शालीमार और संतरागाछी स्टेशनों को वैकल्पिक टर्मिनल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस मंडल में 21 स्टेशनों को अमृत स्टेशनों के रूप में पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिसमें नई स्टेशन इमारतें, बेहतर अग्रभाग और परिचालित क्षेत्र, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज और अन्य बढ़ी हुई यात्री सुविधाएं जैसी विशेषताएं शामिल हैं.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

न्यूज हंट

NEW DELHI/CKP. रेलवे बाेर्ड स्तर पर 23 DRM के ट्रांसफर का आदेश जारी किया गया है. रेल मंत्रालय के अनुसार यह रुटीन प्रक्रिया का...