Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे न्यूज

Ganja smuggling by train : जीआरपी के जवानों ने तस्करी से खरीदे आलीशान घर और गाड़ियां, करोड़ों की संपत्ति कोर्ट ने की फ्रीज

  • नवंबर 2024 में गांजा तस्कारी में शामिल हाेने पर जीआरपी के चार कांस्टेबल को बर्खास्त किया गया था 

BILASPUR. चलती ट्रेन में गांजा तस्करी कराने वाले रेल पुलिस के चार जवानों की बर्खास्तगी के बाद अब नया मामला सामने आया हैं. साफेमा कोर्ट मुंबई ने जीआरपी कांस्टेबल व उनके परिजनों की आय से अधिक संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया है. आरोपियों की करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रीज की गई है. जीआरपी का एक जवान तो साले के बैंक अकाउंट में गांजा तस्करी का पैसा जमा कराता था. इसी पैसे से उसने लक्जरी मकान व गाड़ियां खरीदी थी.

दरअसल, 23 अक्टूबर 2024 को बिलासपुर के जीआरपी ने आरोपी योगेश सोंधिया और रोहित द्विवेदी के कब्जे से 20 किलो गांजा जब्त किया था. जांच में में यह बात सामने आयी किजीआरपी थाना बिलासपुर के जवान लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी गांजा तस्करी में शामिल हैं. ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान ये लोग गांजा पकड़े जाने पर योगेश उर्फ गुड्डू, श्यामधर उर्फ छोटू के मध्यम से उसे तस्करों को बेच देते हैं. इस कार्य में ये लोग आरोपी गुड्डू उर्फ योगेश सोंधिया, छोटू उर्फ श्यामधर चौधरी का सहयोग लेते थे.

यह भी पढ़ें : गांजा तस्कारी में शामिल जीआरपी के चार कांस्टेबल बर्खास्त, 15 करोड़ के लेन-देन के मिले सुबूत

तमाम जांच के बाद चारों कांस्टेबल को नवंबर 2024 में ही बर्खास्त कर दिया गया था. उस समय ही जांच में 15 करोड़ से अधिक के लेन-देन के सुबूत मिले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों द्वारा तस्करी से कमाए गए राशि से करोड़ों की चल-अचल संपत्ति व लक्जरी वाहन खरीदे गए थे, जिन्हें एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत जब्त की गई. मामले में न्यायालय साफेमा मुंबई ने सूची अनुसार अवैध आय से क्रय संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है.

इन संपत्तियों को किया गया जब्त

लक्षमण गाईन, कृष्णा गाईन – मौजा सिरगिट्टी तहसील बिल्हा नप सिरगिट्टी वार्ड क्र. 7 में 1600 वर्गफुट भुखंड जिस पर मकान निर्मित है. अनुमानित बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए, संतोष राठौर – मौजा फरसवानी तह. करतला जिला कोरबा 5232 वर्गफीट भुखंड अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए, मन्नू प्रजापति – मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तह. बोदरी जिला बिलासपुर 1250 वर्गफुट अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए , कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति, मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी बिलासपुर तहसील एवं जिला बिलासपुर वार्ड क्र. 7 संत 1428 वर्गफुट भुखंड जिस पर मकान निर्मित है. अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए, मन्नू प्रजापति – मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्र. 7 बिलासपुर 1000 वर्गफुट भूखंड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है.

ये वाहन किए गए जब्त

आरोपी लक्षमण गाईन ने सीजी 04 पीएस. 6855 मोसा हार्ले डेविडसन को अपने साले के नाम पर क्रय किया है, किस्त आरोपी द्वारा स्वयं जमा किया जा रहा था. कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है. सीजी 04 पीवी 6400 टाटा सफारी 7 एस को भी साले के नाम पर क्रय किया है, किस्त आरोपी स्वयं जमा कर रहा था. कीमत लगभग 20 लाख रुपए है. सीजी 07 सीजी 2211 हुण्डई वेन्यू को आरोपी लक्षमण स्वयं के उपयोग के लिए क्रय किया है. कीमत लगभग 5 लाख रुपए है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे न्यूज

PATNA. इंडियन रेलवे सिग्नल एवं टेलीकाम मैंटेनर्स युनियन (IRSTMU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार एवं महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश ने बुधवार को पूर्व मध्य रेलवे...

Breaking

टेल्को के जेम्को क्षेत्र से दो दिन पहले नाटकीय ढंग से हुई थी स्क्रैप माफिया अशोक यादव की गिरफ्तारी  आदित्यपुर आरपीएफ की जांच ने...

रेलवे जोन / बोर्ड

KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे के कर्मचारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बड़े फंड का इंतजाम किया गया है. रेलवे सेंट्रल एसबीएफ फंड से...