KORAPUT. रायगढ़ से कोरापुट जाने वाली केईआर रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी ने लाइन पार कर रही एंबुलेंस को टक्कर मार दी. घटना सोमवार की है. सोमवार को कल्याणसिंहपुर खंड के शिकारपाई पंचायत के कनिपई, कंजम जोड़ी, झाकुडू, बेतलांग और चकालंग गांवों से लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस से लाया जा रहा था. इसी समय यह घटना घटी.
कनिपाई के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी और एंबुलेंस की टक्कर हो गयी. उस समय ब एंबुलेंस कनिपाई रेलवे ट्रैक पार कर रही थी. मालगाड़ी एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद पटरी पर 100 मीटर तक घसीटती ले गयी. एंबुलेंस में ड्राइवर और एक आशा कार्यकर्ता के साथ आठ मरीज थे. हालांकि हादसे में किसी को चाेट नहीं आयी.
जिस रेलवे ट्रैक पर यह हादसा वहां औपचारिक क्रॉसिंग नहीं है. इस जगह का इस्तेमाल सड़क पार करने के लिए किया जाता है. यहां लगातार स्थानीय लोग क्रॉसिंग देने की मांग कर रहे हैं.
