JAIPUR. रेलकर्मियों के मानसिक तनाव को दूर कर उनके स्वास्थ्य की देख-रेख का जिम्मा रेलवे ने उठाया है. यह पहल की है उत्तर पश्चिम रेलवे ने. के रेलवे ने कर्मचारियों के नौकरी से तनाव, पारिवारिक उलझन या मानसिक थकान जैसे मामलों को लेकर काउंसेलिंग की व्यवस्था की है. देश में अपने तरह का यह पहला प्रयास होगा जब किसी जोन में अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजन की मानसिक सेहत का जिम्मा रेलवे उठायेगा. इसके लिए जोन स्तर पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर्स की नियुक्ति की गई है.
विशेषज्ञों की सेवा के लिए समय व स्थान निर्धारित
- रेलवे मुख्यालय, जयपुर सोमवार, शुक्रवार सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे
- रेल मंडल कार्यालय, जयपुर मंगलवार से शुक्रवार सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे
- पॉलीक्लिनिक, रेल निकुंज, जगतपुरा गुरुवार, शनिवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे
- केंद्रीय अस्पताल, जयपुर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शनिवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे
- मानसिक रोगों (डिप्रेशन, एंग्जायटी, बिहेवियरल डिसऑर्डर) का प्रबंधन
- वैवाहिक/पारिवारिक विवादों की काउंसलिंग
- क्रोध नियंत्रण, नशा मुक्ति, मोबाइल/इंटरनेट लत से निपटना
- व्यक्तिगत काउंसलिंग, आइक्यू टेस्ट, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और थैरेपी सत्र
