Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

जोन/बोर्ड/डिवीजन

North Western Railway : रेलकर्मियों का मानसिक तनाव दूर करने के लिए काउंसेलिंग करायेगा रेलवे

JAIPUR. रेलकर्मियों के मानसिक तनाव को दूर कर उनके स्वास्थ्य की देख-रेख का जिम्मा रेलवे ने उठाया है. यह पहल की है उत्तर पश्चिम रेलवे ने.  के रेलवे ने कर्मचारियों के नौकरी से तनाव, पारिवारिक उलझन या मानसिक थकान जैसे मामलों को लेकर काउंसेलिंग की व्यवस्था की है. देश में अपने तरह का यह पहला प्रयास होगा जब किसी जोन में अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजन की मानसिक सेहत का जिम्मा रेलवे उठायेगा. इसके लिए जोन स्तर पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट और काउंसलर्स की नियुक्ति की गई है.

इन विशेषज्ञों की मदद से रेलकर्मी तनाव, अवसाद, चिंता, पारिवारिक कलह, या रिटायरमेंट की मानसिक उलझनों से उबर सकेंगे. विशेष बात यह है कि सुविधा जयपुर मुख्यालय के साथ अजमेर वर्कशॉप और चारों मंडलों जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जोधपुर में उपलब्ध होगी. इसके लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं.
इस काउंसेलिंग में वयस्क रेल कर्मचारियों के अलावा बच्चों व किशोरों को भी शामिल किया गया है. इनमें पढ़ाई में मन न लगना, आत्मविश्वास की कमी, एकाग्रता की समस्या जैसी चुनौतियों का समाधान शामिल है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय से कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते देखा जा रहा था. इसे लेकर यह पहल की गयी है. प्रयास है कि ‘आप अकेले नहीं हैं’ जैसे संदेश से रेलकर्मियों के बीच एक सहयोगी वातावरण बताया जा सके.

विशेषज्ञों की सेवा के लिए समय व स्थान निर्धारित 

  • रेलवे मुख्यालय, जयपुर सोमवार, शुक्रवार सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे
  • रेल मंडल कार्यालय, जयपुर मंगलवार से शुक्रवार सुबह 9:30 से शाम 6:00 बजे
  • पॉलीक्लिनिक, रेल निकुंज, जगतपुरा गुरुवार, शनिवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे
  • केंद्रीय अस्पताल, जयपुर सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शनिवार सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे
विशेषज्ञों देंगे ये सेवाएं 
  • मानसिक रोगों (डिप्रेशन, एंग्जायटी, बिहेवियरल डिसऑर्डर) का प्रबंधन
  • वैवाहिक/पारिवारिक विवादों की काउंसलिंग
  • क्रोध नियंत्रण, नशा मुक्ति, मोबाइल/इंटरनेट लत से निपटना
  • व्यक्तिगत काउंसलिंग, आइक्यू टेस्ट, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन और थैरेपी सत्र

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

जोन/बोर्ड/डिवीजन

महिला डॉक्टर ने डीआरएम कार्यालय तक पहुंचायी शिकायत, जांच के आदेश   JAMSHEDPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल ट्रेनों की लेट-लतीफी को लेकर पहचान...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

दैनिक भास्कर के खुलासे से पूरी व्यवस्था हुई तार-तार, एक कर्मचारी के नाम पर दो-दो म्यूचुअल ट्रांसफर लोको पायलटों के इंटर डिवीजन और इंटर...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

KHARAGPUR. खड़गपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार और सहायक वाणिज्य प्रबंधक संजीव कुमार के नेतृत्व में 1 जून 2025 को...

जोन/बोर्ड/डिवीजन

खान-पान की गुणवत्ता व यात्री सुविधाओं से जुड़ी तस्वीर लेने पर रेलवे ने नहीं की स्थिति स्पष्ट  Railway Station Photography Ban : यूट्यूबर ज्योति...