BHOPAL. पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के भोपाल मंडल (Bhopal Railway Division) के नौ स्टेशनों को ग्रीन सर्टिफिकेशन मिला है. यह आइएसओ 14001:2015 पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (इएमएस) प्रमाणपत्र यात्रियों को स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल रेल यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए दिया है. यह प्रमाणपत्र पर्यावरणीय गुणवत्ता, स्वच्छता, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्षता के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है.
यह प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाले रेलवे स्टेशनों में भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा हैं. इस प्रमाणन के तहत रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता, वैज्ञानिक कचरा निपटान, पुनर्चक्रण, ऊर्जा बचत और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
अधिकारियों ने बताया कि भोपाल मंडल के इन रेलवे स्टेशनों पर उच्च स्वच्छता मानकों को अपनाया गया है. कचरे का व्यवस्थित निपटान, पुनर्चक्रण की सुविधाएं और जल संरक्षण के लिए विशेष उपाय किए गए हैं.
ऊर्जा दक्षता को बढ़ाने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे स्टेशनों पर बिजली की खपत कम हो रही है. सौर ऊर्जा को बढ़ावा देकर स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को प्राथमिकता दी जा रही है.
यह प्रमाणन यात्रियों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक महत्वपूर्ण कदम है. इन प्रयासों के चलते यात्रियों को साफ-सुथरे प्लेटफार्म, स्वच्छ शौचालय, सुरक्षित पेयजल और बेहतर वायु गुणवत्ता जैसी सुविधाएं मिल रही हैं.
– सौरभ कटारिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
